झारखंड में पहले चरण के मतदान में 64.30 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें खूंटी में 68.40%, सिंहभूम में 68.00%, लोहरदगा में 62.60% और पलामू में 60.59% वोटिंग हुई.
LOK SABHA ELECTION HIGHLIGHTS: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 64. 30 प्रतिशत हुई वोटिंग - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 13, 2024, 7:00 AM IST
|Updated : May 13, 2024, 8:55 PM IST
20:52 May 13
झारखंडे में पहले चरण में मतदान प्रतिशत
17:38 May 13
शाम पांच बजे तक झारखंड में 63.14 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. पांच बजे तक 63.14 % हुआ वोटिंग हुई है. खूंटी में 65.82%, सिंहभूम-66.11%, लोहरदगा-62.60%, पलामू-59.99% वोटिंग हुई है.
17:09 May 13
पहले चरण का मतदान समाप्त
झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त, कुछ बूथों पर अभी भी जारी है मतदान. छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान.
15:33 May 13
दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े
झारखंड में चौथे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 03 बजे तक 56.42 % मतदान हुआ वोटिंग है. इसमें खूंटी- 59.97%, सिंहभूम- 57.62%, लोहरदगा- 56.72%, पलामू-53.35%.
13:48 May 13
पलामू लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर के मुनकेरी गांव के रामसुदवा बूथ पर आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी समर्थक, लाइन लगाने को लेकर भिड़े. सुरक्षाबलों ने हंगामा करने वालों को खदेड़ा. फिलहाल शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है.
13:44 May 13
लोकसभा क्षेत्र खूंटी और लोहरदगा में हो रहे चुनाव में रांची जिले के भी दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मांडर विधानसभा शामिल है तो वहीं दूसरा खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए तमाड़ विधानसभा है. लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को शामिल होने के लिए रांची जिला प्रशासन के तरफ से दोनों विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 62 पर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए 90 वर्ष की एक महिला पहुंची. जिसे जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र पर हर सुविधा देते हुए वोट डलवाया गया. वोटिंग करने के बाद बुजुर्ग महिला ने जिला प्रशासन की व्यवस्था को बेहतर बताया और आम लोगों एवं युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की
13:32 May 13
दोपहर 1 बजे तक झारखंड की चार सीटों पर 43.80 फीसदी वोटिंग
- खूंटी में 47.41%
- लोहरदगा में 43.46%
- पलामू में 41.85%
- सिंहभूम में 43.83
12:22 May 13
लोहरदगा लोकसभा सीट कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सुखदेव भगत ने नदिया हिंदू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया है. सुखदेव भगत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा को लेकर इस बार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
12:22 May 13
रांची के बेड़ो प्रखंड के राजकीय मध्य विधालय बेड़ो बाजार टांड बूथ न 235 में जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव ने मतदान किया. पिछले एक वर्ष से लकवा ग्रस्त सिमोन को मतदान कराने निर्वाची पदाधिकारी सीओ प्रताप मिंज उनके घर से टोली में लेकर आये थे. सिमोन बाबा ने सभी से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की.
11:43 May 13
लोहरदगा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी मतदान किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना टोली बालिका मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 279 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान करने के बाद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी मतदाताओं से उनकी यही अपील है कि वह राष्ट्रहित में मतदान करें और अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. उन्होंने यहां पर देश के विकास को लेकर मतदान किया है.
11:37 May 13
झारखंड की चार सीटों पर 11 बजे तक 27. 40 फीसदी वोटिंग
- खूंटी में 29.14%
- लोहरदगा में 27.77%
- पलामू में 26.95%
- सिंहभूम में 26.16%
11:12 May 13
चाईबासा सारंडा में नक्सलियों ने मतदान में खलल डालने की कोशिश की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान से वंचित रखने के लिए पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया है. घटना छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा जंगल और दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरांगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर की है. जहां दो स्थानों पर नक्सलियों ने पेड़ काट दिये हैं. वहीं बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है
10:57 May 13
पलामू के उंटारी रोड प्रखंड के बूथ संख्या 181, 182 पर 10 बजे तक पसरा रहा सन्नाटा, रोड को लेकर मतदाता वोट देने नहीं पहुंचे थे. प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनव्वल के बाद शुरू हुई है वोटिंग.
10:38 May 13
सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया, मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की.
10:32 May 13
केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खरसावां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय, खेलारीसाई के बूथ नंबर 172 में मतदान किया. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा ने भी मतदान किया.
10:04 May 13
खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की.
09:41 May 13
झारखंड में 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
- खूंटी में 12.20%
- लोहरदगा में 10.97%
- पलामू में 11.47%
- सिंहभूम में 12.67%
09:13 May 13
खूंटी लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. अहले सुबह से ही सिमडेगा जिले के बूथों पर मतदाताओं की भीड़ मौजूद है. कोलिबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपना मतदान किया है. मतदान की पश्चात विधायक ने आमलोगों से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी अपने-अपने घरों से निकलें और एक मजबूत सरकार के लिए मतदान अवश्य करें. वहीं पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें. क्योंकि समृद्ध और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपने मतों का जागरूकता के साथ प्रयोग करेंगे.
08:40 May 13
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसे लेकर कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की है.
08:29 May 13
लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी. रांची के चान्हो स्थित रघुनाथपुर ग्राम पंचायत सचिवालय बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है.
08:24 May 13
पलामू के हैदरनगर के बूथ संख्या 44 पर 45 मिनट बाद शुरू हुई वोटिंग, मशीन खराब होने की वजह देर से शुरू हुई वोटिंग.
08:20 May 13
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने गुमला जिला के बिशनपुर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 141 राज्यकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुर में वोट डाला.
07:45 May 13
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने सोमवार को मतदान किया. जोबा मांझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय मांझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की.
07:25 May 13
लोहरदगा में मतदान शुरू कर दिया गया है. मतदान को लेकर निर्धारित समय से ही मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्र के बाहर लगने लगी थी. लोहरदगा लोकसभा सीट में कुल 14 लाख 41302 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 713911 पुरुष और 727387 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1748 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं.
07:22 May 13
पलामू लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पलामू में 2243034 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के इलाके में करीब 40 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनात की गई है.
07:08 May 13
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में वोटिंग करेंगे. जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.
07:04 May 13
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है कि झारखंड में मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित हैं. सुबह से ही लोगों की लंबी कतार बूथों पर लग गई है.
06:46 May 13
लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण
रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर आज झारखंड के चार सीटों पर वोटिंग होनी है. पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम सीट पर मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पहुंचने लगे हैं. पलामू और सिंहभूम क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 30 सालों बाद वोटिंग हो रही है. ये बूथ नक्सलियों के कब्जे में रहा करते थे. जिन्हें अब मुक्त करा लिया गया है. इन बूथों पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है. पलामू में बीजेपी के वीडी राम और राजद की ममता भुइयां की बीच मुकाबला है, वहीं लोहरदगा में बीजेपी की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत, खूंटी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा और सिंहभूम सीट पर भाजपा की ओर से गीता कोड़ा और झामुमो की जोबा मांझी के बीच मुकाबला है.
20:52 May 13
झारखंडे में पहले चरण में मतदान प्रतिशत
झारखंड में पहले चरण के मतदान में 64.30 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें खूंटी में 68.40%, सिंहभूम में 68.00%, लोहरदगा में 62.60% और पलामू में 60.59% वोटिंग हुई.
17:38 May 13
शाम पांच बजे तक झारखंड में 63.14 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. पांच बजे तक 63.14 % हुआ वोटिंग हुई है. खूंटी में 65.82%, सिंहभूम-66.11%, लोहरदगा-62.60%, पलामू-59.99% वोटिंग हुई है.
17:09 May 13
पहले चरण का मतदान समाप्त
झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त, कुछ बूथों पर अभी भी जारी है मतदान. छिटपुट घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान.
15:33 May 13
दोपहर तीन बजे तक के आंकड़े
झारखंड में चौथे चरण का मतदान जारी है. दोपहर 03 बजे तक 56.42 % मतदान हुआ वोटिंग है. इसमें खूंटी- 59.97%, सिंहभूम- 57.62%, लोहरदगा- 56.72%, पलामू-53.35%.
13:48 May 13
पलामू लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर के मुनकेरी गांव के रामसुदवा बूथ पर आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी समर्थक, लाइन लगाने को लेकर भिड़े. सुरक्षाबलों ने हंगामा करने वालों को खदेड़ा. फिलहाल शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है.
13:44 May 13
लोकसभा क्षेत्र खूंटी और लोहरदगा में हो रहे चुनाव में रांची जिले के भी दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मांडर विधानसभा शामिल है तो वहीं दूसरा खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए तमाड़ विधानसभा है. लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को शामिल होने के लिए रांची जिला प्रशासन के तरफ से दोनों विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 62 पर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए 90 वर्ष की एक महिला पहुंची. जिसे जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र पर हर सुविधा देते हुए वोट डलवाया गया. वोटिंग करने के बाद बुजुर्ग महिला ने जिला प्रशासन की व्यवस्था को बेहतर बताया और आम लोगों एवं युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की
13:32 May 13
दोपहर 1 बजे तक झारखंड की चार सीटों पर 43.80 फीसदी वोटिंग
- खूंटी में 47.41%
- लोहरदगा में 43.46%
- पलामू में 41.85%
- सिंहभूम में 43.83
12:22 May 13
लोहरदगा लोकसभा सीट कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सुखदेव भगत ने नदिया हिंदू उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने जीत का दावा भी किया है. सुखदेव भगत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा को लेकर इस बार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.
12:22 May 13
रांची के बेड़ो प्रखंड के राजकीय मध्य विधालय बेड़ो बाजार टांड बूथ न 235 में जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव ने मतदान किया. पिछले एक वर्ष से लकवा ग्रस्त सिमोन को मतदान कराने निर्वाची पदाधिकारी सीओ प्रताप मिंज उनके घर से टोली में लेकर आये थे. सिमोन बाबा ने सभी से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की.
11:43 May 13
लोहरदगा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी मतदान किया है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के थाना टोली बालिका मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र संख्या 279 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान करने के बाद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी मतदाताओं से उनकी यही अपील है कि वह राष्ट्रहित में मतदान करें और अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें. उन्होंने यहां पर देश के विकास को लेकर मतदान किया है.
11:37 May 13
झारखंड की चार सीटों पर 11 बजे तक 27. 40 फीसदी वोटिंग
- खूंटी में 29.14%
- लोहरदगा में 27.77%
- पलामू में 26.95%
- सिंहभूम में 26.16%
11:12 May 13
चाईबासा सारंडा में नक्सलियों ने मतदान में खलल डालने की कोशिश की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को मतदान से वंचित रखने के लिए पेड़ गिराकर सड़क जाम कर दिया है. घटना छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा जंगल और दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरांगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर की है. जहां दो स्थानों पर नक्सलियों ने पेड़ काट दिये हैं. वहीं बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है
10:57 May 13
पलामू के उंटारी रोड प्रखंड के बूथ संख्या 181, 182 पर 10 बजे तक पसरा रहा सन्नाटा, रोड को लेकर मतदाता वोट देने नहीं पहुंचे थे. प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनव्वल के बाद शुरू हुई है वोटिंग.
10:38 May 13
सरायकेला में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोडा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी मौजूद थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मताधिकार का प्रयोग किया, मतदान केंद्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की.
10:32 May 13
केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खरसावां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय, खेलारीसाई के बूथ नंबर 172 में मतदान किया. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा ने भी मतदान किया.
10:04 May 13
खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की.
09:41 May 13
झारखंड में 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
- खूंटी में 12.20%
- लोहरदगा में 10.97%
- पलामू में 11.47%
- सिंहभूम में 12.67%
09:13 May 13
खूंटी लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. अहले सुबह से ही सिमडेगा जिले के बूथों पर मतदाताओं की भीड़ मौजूद है. कोलिबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अपना मतदान किया है. मतदान की पश्चात विधायक ने आमलोगों से बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी अपने-अपने घरों से निकलें और एक मजबूत सरकार के लिए मतदान अवश्य करें. वहीं पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें. क्योंकि समृद्ध और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपने मतों का जागरूकता के साथ प्रयोग करेंगे.
08:40 May 13
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसे लेकर कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की है.
08:29 May 13
लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी. रांची के चान्हो स्थित रघुनाथपुर ग्राम पंचायत सचिवालय बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है.
08:24 May 13
पलामू के हैदरनगर के बूथ संख्या 44 पर 45 मिनट बाद शुरू हुई वोटिंग, मशीन खराब होने की वजह देर से शुरू हुई वोटिंग.
08:20 May 13
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने गुमला जिला के बिशनपुर प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 141 राज्यकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुर में वोट डाला.
07:45 May 13
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने सोमवार को मतदान किया. जोबा मांझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय मांझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की.
07:25 May 13
लोहरदगा में मतदान शुरू कर दिया गया है. मतदान को लेकर निर्धारित समय से ही मतदाताओं की लाइन मतदान केंद्र के बाहर लगने लगी थी. लोहरदगा लोकसभा सीट में कुल 14 लाख 41302 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 713911 पुरुष और 727387 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1748 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं.
07:22 May 13
पलामू लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पलामू में 2243034 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के इलाके में करीब 40 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनात की गई है.
07:08 May 13
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में वोटिंग करेंगे. जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.
07:04 May 13
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है कि झारखंड में मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित हैं. सुबह से ही लोगों की लंबी कतार बूथों पर लग गई है.
06:46 May 13
लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण
रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर आज झारखंड के चार सीटों पर वोटिंग होनी है. पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम सीट पर मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह है जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पहुंचने लगे हैं. पलामू और सिंहभूम क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 30 सालों बाद वोटिंग हो रही है. ये बूथ नक्सलियों के कब्जे में रहा करते थे. जिन्हें अब मुक्त करा लिया गया है. इन बूथों पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है. पलामू में बीजेपी के वीडी राम और राजद की ममता भुइयां की बीच मुकाबला है, वहीं लोहरदगा में बीजेपी की ओर से समीर उरांव और कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत, खूंटी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा और सिंहभूम सीट पर भाजपा की ओर से गीता कोड़ा और झामुमो की जोबा मांझी के बीच मुकाबला है.