पटना : नवरात्र का पावन समय चल रहा है और माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पटना में माता का एक ऐसा मंदिर है जो कभी तंत्र साधना का प्रमुख केंद्र हुआ करता था. लेकिन आज यहां वैष्णो परंपरा से माता की पूजा होती है. इस मंदिर की खासियत है कि यह मंदिर शमशान भूमि पर बना हुआ है और प्राचीन समय में यहां औघड़ साधना हुआ करता था.
पटना का सिद्धेश्वरी काली मंदिर : बांस घाट पर स्थित यह मंदिर गंगा किनारे बसा हुआ है. समय के साथ-साथ गंगा की धारा उत्तर की तरफ शिफ्ट हो गया और मंदिर के सामने सड़क बन गया. आज भी सड़क के उस पार घाट पर शव जलते रहते हैं और मंदिर में माता की मूर्ति शमशान घाट की तरफ देखते हुए है.
कभी सती स्थान था, शिवलिंग विराजमान थे : मंदिर में माता की सेवा करने वाले भगत ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनका घर मंदिर के बगल में है और बचपन से मंदिर में माता की सेवा करते रहे हैं. यहां पहले सती स्थान हुआ करता था. जिसका सैकड़ों हजारों वर्ष पुराना इतिहास है. यहां सैकड़ों वर्ष पूर्व गंगा और सोन नदी का संगम हुआ करता था. उस समय यहां सती स्थान था और शिवलिंग विराजमान था.
''आज से लगभग 365 वर्ष पूर्व औघड़ सन्यासी ब्रह्मानंद स्वामी ने काली माता का आह्वान किया. इस शमशान भूमि पर माता को जागृत रूप में सिद्ध किया जिसके बाद मंदिर का नाम सिद्धेश्वरी काली मंदिर हो गया.''- ओम प्रकाश गुप्ता, माता की सेवा करने वाले भगत
मंदिर में ही औघड़ स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि : ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि माता को सिद्ध करने के बाद औघड़ स्वामी ब्रह्मानंद ने यहां तंत्र सिद्धि का केंद्र बनाया. काफी औघड़ आते थे और सैकड़ों वर्ष तक यहां औघड़ साधना चला. बाद में ब्रह्मानंद स्वामी ने माता के स्थान के बगल में जीवित समाधि ले ली. माता यहां जागृत रूप में है इसलिए प्रतिदिन यहां माता का श्रृंगार होता है. प्रतिदिन नई साड़ी, नई चूड़ी- लहठी से सिंगार किया जाता है. यहां माता से जो भी मनोकामना की जाती है वह पूरी होती है. यहां शनिदेव की भी मूर्ति है और शनिवार को यहां विशेष पूजा होती है.
'मंदिर में वैष्णव परंपरा से होती है पूजा' : ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब यहां कई वर्षों से सात्विक विधि से वैष्णव परंपरा के अनुसार पूजा पाठ होता है. बलि के रूप में नारियल की बलि दी जाती है. यहां के पुजारी सुशील कुमार मजुमदार के द्वारा यहां पशु बलि बंद किया गया और नरमुंड से तंत्र-मंत्र को रोका गया. सुशील कुमार मजुमदार की भी मंदिर परिसर में मूर्ति है और उसकी पूजा की जाती है. वह भी एक सिद्ध तांत्रिक थे और वैष्णव परंपरा की पूजा पाठ को मानने वाले थे.
नवरात्र में यहां माता की आराधना करने का विशेष महत्व है. पूरे व्रत नियम से जो भी माता की आराधना करते हैं माता उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. यहां आज भी मंदिर में पुराणा सती स्थान और शिवलिंग विराजमान है. यह काफी सिद्ध मंदिर है.
ये भी पढ़ें :-
21 कलश सीने पर रखकर साधना, नवरात्र के 9 दिन.. एक बार भी नहीं उठते नागेश्वर बाबा - Durga Puja 2024
पटना के मां काली रक्षिका मंदिर जरूर जाइये, बरसेगी कृपा - Shardiya Navratri 2024