धनबाद: जिले के राजनीतिक गलियारों की 2024 में विशेष चर्चा हुई. क्योंकि लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव इसी साल हुए. लगातार तीन बार विधायक और सांसद रहे पीएन सिंह को भाजपा ने इस बार हटाते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर अपना भरोसा जताया और पार्टी की उम्मीद पर वह बिल्कुल खरा उतरे.
हालांकि सांसद प्रत्याशी के रूप में नाम आने के बाद ढुल्लू महतो को लेकर पार्टी के अंदर घमासान मच गया था. विधायक राज सिन्हा और उनके समर्थकों के द्वारा ढुल्लू महतो के विरोध पर पार्टी ने एक्शन भी लिया था. चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का धनबाद में आना हुआ.
अब बात करते हैं धनबाद के प्रमुख घटनाक्रम की
29 नवंबर: बंगाल से आने वाले आलू लोड वाहनों को पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा डिबुडीह चेक पोस्ट पर रोक दिया गया था. ऐसे में आलू की कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई थी. जिसके बाद झारखंड और बिहार में आलू को लेकर काफी बवाल मच गया था.
12 नवंबर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती जिले के निरसा विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में रैली कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षा की कमी की वजह से भीड़ स्टेज तक पहुंच गई थी. जिसके बाद लोग सेल्फी के लिए स्टेज पर चढ़ गए थे. इसी का फायदा उठा कर किसी ने मिथुन चक्रवर्ती की पर्स ही चुरा ली थी. जो काफी सुर्खियों में रहा.
8 अक्टूबर: रांची के कांके जमीन घोटाला मामले में धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. जमीन घोटाला की जांच कर रहे ईडी को मैनेज करने के लिए कांके व नामकुम सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपए में मैनेज करने का आरोप लगा था. जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
5 अक्टूबर: यूपी के एक दलित छात्र अतुल समय से फी जमा नहीं कर सका था. जिस कारण IIT ISM में एडमिशन नहीं हो सका था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दलित छात्र अतुल का नामांकन आईआईटी आईएसएम में हुआ.
20 सितंबर: पश्चिम बंगाल में डीवीसी द्वारा मैथन व पंचेत डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गया था. हालात को देखते हुए बंगाल सरकार ने झारखंड सीमा के डीबूडीह चेकपोस्ट (बंगाल क्षेत्र) पर बैरिकेडिंग कर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी थी. जिसके बाद बंगाल से झारखंड में आने वालो वाहनों को भी रोक दिया गया था.
3 सितंबर: 2016 में हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने धनबाद में बड़ी करवाई की थी. एनआरएचएम घोटाले के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद आवास को ही ईडी ने सील कर दिया था. प्रमोद सिंह और उनके परिजनों की 1.63 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी.
28 अगस्त: पटना और धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त डॉ संतोष कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सीबीआइ दिल्ली की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटना के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त डॉ संतोष कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन सभी अभियुक्तों को 28 अगस्त को पटना में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था. संतोष कुमार पर असेसमेंट के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप है.
छापेमारी के दौरान निवेश और संपत्ति आदि से संबंधित दस्तावेज मिले थे. सीबीआई ने संतोष कुमार को 10 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पद का दुरुपयोग कर करदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले पैसों के लेनदेन के आरोप में धनबाद, पटना और नोएडा के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान मिले दस्तावेज सहित लेनदेन के आरोपों के मद्देनजर 27 अगस्त को पटना से संतोष कुमार और राजीव कुमार और धनबाद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
29 जुलाई: झारखंड सरकार के पूर्व नगर सह जनता मजदूर संघ के महामंत्री बच्चा सिंह का निधन हो गया. कोयलांचल के मसीहा कहे जाने वाले सूर्यदेव सिंह के बच्चा सिंह छोटे भाई थे. सूर्यदेव सिंह की मौत के बाद ही पूरा परिवार मानो तितर बितर हो गया. बच्चा सिंह झरिया विधानसभा सीट से विधायक रहे.
31 जुलाईः बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत पुटकी कोलियरी में कार्यरत कोलियरी इंजीनियर प्रवीण कुमार को उनके आवास में सीबीआई ने घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
5 जुलाई: NEET यूजी प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई की टीम ने धनबाद से दो लोग बंटी सिंह और अमन सिंह को गिरफ्तार किया.
25 जुलाईः केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी धनबाद पहुंचे. कोयला मंत्री ने बीसीसीएल की परियोजनाओं के साथ ही अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र का दौरा किया .
16 जुलाई: धनबाद पुलिस ने मोस्ट वांडेट नक्सली व एक करोड़ रुपए के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया को गिरफ्तार किया. वो दो दिन से धनबाद सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी. प्रयाग मांझी को झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों की पुलिस वर्षों से ढूंढ़ रही थी. प्रयाग मांझी टुंडी थाना क्षेत्र के धनबाद-गिरिडीह जिले के सीमावर्ती गांव दलुगोड़ा का रहने वाला है.
4 जुलाई: कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी रहते प्रमोद सिंह पर करोड़ों के घोटाले का आरोप था. सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने इस संबंध में पूर्व सिविल सर्जन डा. शशि भूषण सिंह को 15 अक्टूबर 2021 तक विभाग के समक्ष प्रस्तुत होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा था.
उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि वे समय पर नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ झारखंड पेंशन नियमावली के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. एनआरएचएम घोटाला 2016 में सामने आया था. इसके बाद 2019 से एसीबी ने जांच शुरू की थी. मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के साथ एसीबी ने दो पूर्व सिविल सर्जन समेत 10 कर्मियों को आरोपी बनाकर 2019 में केस किया.
8 अप्रैल: जिले के चूहे अब नशेड़ी हो गए हैं, उन्हें मादक पदार्थों की लत लग गई है'. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है. 9 किलो गांजा और दस किलो भांग चूहों ने साफ कर दिया था. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में न्यायालय को बताया था कि एनडीपीएस के तहत जब्त 9 किलो गांजा और 10 किलो भांग को चूहों ने खत्म कर दिया है. चूहों के इस कृत्य के लिए थाना में एक अलग से सनहा भी दर्ज किया गया है.
22 मार्च: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा मयूर बिहार कॉलोनी स्थित मिलेनियम काजू पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग में 2 करोड़ का नुकसान हुआ था.
वहीं 26 मार्च को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी अजीब मोड़ के समीप देव परिसर कॉलोनी स्थित डीक्की फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गई थी.
16 मार्च: बालू कारोबारी पुंज सिंह के दो ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई थी. पुंज सिंह ब्राडशन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह इस कंपनी में साझेदार के रूप में हैं.
दोनों मोर मुकुट प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के साझेदार भी हैं. साल 2023 में इनके ठिकानों पर भी ईडी की रेड हुई थी. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज ईडी के हाथ लगे थे. ईडी ने बालू खनन घोटाला का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की थी.
11 मार्च: खांसी के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाले एबॉट कंपनी की कफ सिरप की एक बड़ी खेप धनबाद में पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत लाखों में थी. गुजरात पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बंद गोदाम का ताला तोड़ा गया. बंद गोदाम के अंदर भारी मात्रा में कफ सिरप मिला था. सभी सिरप प्लास्टिक की बोरियों में पैकिंग की गई थी.
2 मार्च: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अचानक भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. मरीजों और अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के बीच चीख पुकार मच गई थी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया था. आग डायलिसिस वार्ड में लगी थी, जिसमें मरीजों की संख्या कम थी. जिन्हें फौरन बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया था. 2 मार्च को ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार पानी टंकी के पास आग लगने से 10 दुकान जलकर राख हो गए थे.
5, 26 फरवरी और 1 मार्च भी रहा चर्चा में
5 फरवरी में आईआईटी आईएसएम में तीन दिवसीय सृजन व बसंत कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर शान पहुंचे थे. उनके गानों पर स्टूडेंट्स ने खूब लुत्फ उठाया था.
जबकि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में पड़ने वाली आद्रा रेल मंडल के खानुडीह और महूदा स्टेशन में दो अंडर पास और यात्री शेड का ऑनलाइन लोकार्पण किया था.
वहीं 1 मार्च को पीएम मोदी हर्ल सिंदरी कारखाना पहुंचे थे. पीएम मोदी के ही द्वारा विधिवत हर्ल कारखाना का उद्घाटन किया गया था. इसी दिन रेलवे व कोल इंडिया को भी करोड़ों रूपये की योजना की सौगात दी थी.
4 फरवरी: राहुल गांधी इस दिन न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचे थे. जिसे कुछ खास अंदाज के लिए जाना जाता हैं. कुछ ऐसा ही धनबाद न्याय यात्रा के दौरान देखने को मिला था. राहुल गांधी ने अपने वाहन में एक छात्रा को बैठाया था. उसके साथ सेल्फी ली थी. छात्रा के बारे में पूछा. वहीं केंदूआडीह में राहुल गांधी ने जन चौपाल भी लगाई थी.
28 जनवरी: गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक डाकघर में करोड़ों रुपए का गबन का मामला सामने आया था. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. वहीं वासेपुर उप डाकघर में भी अवैध निकासी का मामला सामने आया था, जहां पर सबपोस्ट मास्टर सुमित कुमार सौरभ पर गड़बड़ी करते हुए अवैध रूप से 15 करोड़ रुपए की निकासी करने का मामला सामना आया था. जिसकी जांच भी चल रही है.
22 जनवरी: अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही देशवासियों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ. वहीं 22 जनवरी के दिन धनबाद की 85 वर्षीय सरस्वती देवी ने तीन दशक पुराना अपना मौन व्रत तोड़ा. सरस्वती देवी ने 90 के दशक से अपना व्रत शुरू किया था और यह प्रण लिया था कि वह अपना मौन व्रत तभी तोड़ेंगी जब राम मंदिर का निर्माण होगा.
18 जनवरी: कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर आईटी की रेड शुरू हुई थी. कोयला कारोबारी अनिल गोयल ग्रुप और दीपक पोद्दार ग्रुप के ठिकाने पर अब भी आईटी की रेड की गई थी. कारोबारियों के आवास, होटल, हार्डकोक भट्टा समेत अन्य ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान कुल 40 स्थानों पर आईटी की रेड चली थी. आईटी की टीम को रेड के दौरान 3 करोड़ से भी अधिक नकदी मिले थे. इसके साथ ही कीमती जेवरात भी मिले थे. कारोबारियों के लेन देन संबंधित दस्तावेज भी टीम को हाथ लगी थी.
10 जनवरी: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के जीएम मार्केटिंग एंड सेल्स के मैनेजर हितेश वर्मा को जान मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी कुंभनाथ सिंह ने दी थी. जीएम हितेश वर्मा ने मामले को लेकर सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने कुम्भनाथ सिंह समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.
9 जनवरी: इस दिन ईडी ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी गुरदीप सिंह सबरबाल उर्फ गुनु सबरवाल के आवास और कार्यालय में छापेमारी की थी. कारोबारी का मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ था. हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर में 5 करोड़ रुपए और अवैध हथियार बरामद हुए थे. इस मामले में ही ईडी की टीम ने गुरदीप सिंह के घर और दफ्तर में छापेमारी की थी.
5 जनवरी: सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश सिंह को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. सिविल सर्जन कार्यालय से कार्य के दौरान ही क्लर्क की गिरफ्तारी हुई थी. दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए वह रिश्वत की मांग कर रहा था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उसे ट्रैप किया.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: जानिए कैसा रहा देवघर के लोगों के लिए साल, कौन हुआ खुश, किसे हाथ लगी निराशा
Year Ender 2024: जामताड़ा के लिए खट्टी मीठी यादों से भरपूर रहा साल, सियासी घटनाओं की रही चर्चा