पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज से 28 दिनों की लंबी छुट्टी पर रहेंगे. 3 जून से 30 जून के लिए केके पाठक छुट्टी पर हैं और बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने केके पाठक की छुट्टी को मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने बिहार के राज्यपाल के आदेश से छुट्टी की स्वीकृति प्रदान की है. केके पाठक को 28 दिनों की उपार्जित छुट्टी की स्वीकृति दी गई है.
एस सिद्धार्थ संभालेंगे शिक्षा विभाग का जिम्मा: केके पाठक की अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का दायित्व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ संभालेंगे. डॉ. एस सिद्धार्थ के पास अभी के समय मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार है. केके पाठक की अनुपस्थिति में अब एस सिद्धार्थ बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान - बिपार्ड के महानिदेशक की पद कभी पदभार संभालेंगे.
केके पाठक 30 जून तक छुट्टी पर: हालांकि केके पाठक की छुट्टी पर जाने के बाद प्रदेश के शिक्षक नेता नाराज हैं. उनका कहना है कि शिक्षकों की गर्मी छुट्टी उन्होंने छीन ली और खुद छुट्टी पर जा रहे हैं. शिक्षकों की 33 दिन की छुट्टी घटाकर 12 दिन की कर दी गई है. अभी के समय विद्यालय में पठन-पाठन बंद है. बावजूद इसके 8 घंटे विद्यालय में शिक्षकों को बेवजह बैठाया जा रहा है. शिक्षक इस बार गर्मी छुट्टी में अपने परिवार को कहीं घूमाने नहीं ले जा पाए हैं, क्योंकि उन्हें छुट्टी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: