ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, अब राजस्व व भूमि सुधार विभाग की संभालेंगे जिम्मेदारी - KK Pathak Transfer

KK Pathak In Revenue Department : जिस आईएएस अधिकारी केके पाठक को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा चल रही थी. आखिरकार उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के कई IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

केके पाठक
केके पाठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 9:26 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 1:28 PM IST

पटना : बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

केके पाठक का हुआ ट्रांसफर : लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया गया है, वहां अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

विवादों में रहे केके पाठक : बता दें कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में आए थे तब से विवादों में ही रहे. हाल में राजभवन से उनका विवाद तूल पकड़ लिया था. साथ ही स्कूलों में छुट्टी को लेकर भी केके पाठक नाराज हो गए थे. केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद राज भवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और कुलपतियों की बैठक हुई फिर शिक्षा विभाग में भी बैठक हुई और समस्याओं के निदान की ओर कदम बढ़ाया गया.

एस सिद्धार्थ बने रहेंगे ACS : बढ़ते विवाद के कारण ही के के पाठक का शिक्षा विभाग से जाना तय माना जा रहा था और आज उनको शिक्षा विभाग से हटा दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक निगरानी विभाग की अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. बियाडा के भी प्रभार में रहेंगे.

भोजपुर-नवादा के बदले गए DM : लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के संपूर्ण प्रभार दिया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है. आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का जिलाधिकारी बनाया गया है. भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. नवादा के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. आईएएस अधिकारियों के तबादला की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

'मुख्यमंत्री से पावरफुल हैं केके पाठक', महेश्वर सिंह बोले- 'नीतीश कुमार की भी बात नहीं मानते हैं'

'केके पाठक मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे' विधान परिषद में यह आरोप लगा, सत्ता पक्ष ने किया हंगामा

राजभवन और शिक्षा विभाग का विवाद गहराया! राज्यपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए केके पाठक

पटना : बिहार सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

केके पाठक का हुआ ट्रांसफर : लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया गया है, वहां अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

विवादों में रहे केके पाठक : बता दें कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में आए थे तब से विवादों में ही रहे. हाल में राजभवन से उनका विवाद तूल पकड़ लिया था. साथ ही स्कूलों में छुट्टी को लेकर भी केके पाठक नाराज हो गए थे. केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद राज भवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और कुलपतियों की बैठक हुई फिर शिक्षा विभाग में भी बैठक हुई और समस्याओं के निदान की ओर कदम बढ़ाया गया.

एस सिद्धार्थ बने रहेंगे ACS : बढ़ते विवाद के कारण ही के के पाठक का शिक्षा विभाग से जाना तय माना जा रहा था और आज उनको शिक्षा विभाग से हटा दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक निगरानी विभाग की अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. बियाडा के भी प्रभार में रहेंगे.

भोजपुर-नवादा के बदले गए DM : लोकेश कुमार सिंह वित्त विभाग के संपूर्ण प्रभार दिया गया है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है. आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का जिलाधिकारी बनाया गया है. भोजपुर के डीएम महेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. नवादा के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है. आईएएस अधिकारियों के तबादला की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

'मुख्यमंत्री से पावरफुल हैं केके पाठक', महेश्वर सिंह बोले- 'नीतीश कुमार की भी बात नहीं मानते हैं'

'केके पाठक मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे' विधान परिषद में यह आरोप लगा, सत्ता पक्ष ने किया हंगामा

राजभवन और शिक्षा विभाग का विवाद गहराया! राज्यपाल की बैठक में शामिल नहीं हुए केके पाठक

Last Updated : Jun 14, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.