पटना : बिहार के निजी और सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर से आया है. नए आदेश के मुताबिक 16 मई से स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई होगी. इसकी टाइमिंग भी शिक्षा विभाग ने जारी की है.
शिक्षा विभाग का नया फरमान : शिक्षा विभाग के मुताबिक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिक्षण कार्य चलेगा. 12 बजे के बाद से टीचर स्कूल के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तहत पढ़ाएंगे. यही नहीं बच्चों की कॉपियों की जांच आदि भी करेंगे. इसके बाद ही शिक्षक अपने घर को जा सकेंगे. यानी डेढ़ बजे के लगभग शिक्षकों की छुट्टी होगी.
गर्मी में भी चलेंगे विशेष कक्षाएं : गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 10 और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल टाइम में बदलाव किया है. कक्षा 10 तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10.30 बजे से शाम के 4 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी, जबकि 12वीं की शैक्षणिक गतिविधियां दोपहर 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक पाबंद रहेंगी. यह आदेश जिलों के प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों समेत तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर प्रभावी रहेगा.
सभी जिला के स्कूलों को आदेश निर्गत : इस आदेश के शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवस्तव ने सभी जिलों को जारी किया है. पत्र में विशेष कक्षाओं के दौरान छात्र-छत्राओं को मध्याह्न भोजन दस से साढ़े दस बजे के बीच देने का निर्देश भी दिया गया है. गर्मी की वजह से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न बड़े इसके लिए ही स्कूल प्रबंधन को समय में बदलाव करने का निर्देश सख्ती से दिया गया है.
90 प्रतिशत हाजिरी जरूरी : विभाग ने ये भी आश्वासित करने को कहा है कि इस दौरान स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी 90 फीसदी सुनिश्चित की जाए. बिहार शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें-
- राज भवन और शिक्षा विभाग में टकरार बरकरार, राज्यपाल की बुलाई बैठक में फिर शामिल नहीं हुए केके पाठक - KK Pathak
- पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही बैठक में भी नहीं पहुंचे केके पाठक, विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ है मीटिंग - KK Pathak
- राज्यपाल ने 6 मई को कुलपतियों की बुलाई बैठक, केके पाठक फिर तलब - KK Pathak