ETV Bharat / state

क्यों मनाया जाता है किस डे ? जानते हैं इस दिन का इतिहास - History Behind Kiss Day

Kiss Day 2024: क्‍या आप जानते हैं कि ‘किस डे’ की शुरुआत कैसे हुई? आइए आज हम बताते हैं कि आखिर प्‍यार का इजहार करने के लिए किस डे कब से और क्‍यों मनाया जाता है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 6:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार का अहसास कराता है और 13 फरवरी का दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन किस डे मनाया जाता है. एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने का सबसे बेहतर तरीका किस होता है. लोग अपने पार्टनर को किस करके अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं और प्यार जताते हैं.

मां-बाप अपने बच्चों को किस कर इस दिन प्यार लुटाते हैं
मां-बाप अपने बच्चों को किस कर इस दिन प्यार लुटाते हैं

किस करने का इतिहास (History Behind Kiss Day): किस डे को लेकर कहा जाता है कि छठी शताब्दी में फ्रांस में कपल्स एक दूसरे के साथ डांस करते थे और डांस समाप्त होने के बाद एक-दूसरे को किस करते थे. यह भी बताया जाता है कि रूस में विवाह के दौरान भी पति-पत्नी के किस करने का रिवाज काफी पुराना है. फ्रांस और रूस से किस डे का सिलसिला शुरू हुआ.

किस करने से स्ट्रेस में कमी: हेल्थ एक्सपर्ट्स किस करने के कई फायदे भी बताते हैं. दरअसल, कोर्टिसोल नाम के हार्मोन के कारण तनाव की शिकायत होती है. लेकिन जब लोग एक-दूसरे को किस करते हैं, गले लगते हैं या प्यार का इजहार करते हैं तो मस्तिष्क में कोर्टिसोल का स्तर कम होने लग जाता है. किस करने के कारण दिमाग में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है जो तनाव कम करने में मदद करता है.

किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन
किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन

क्यों खास है किस डे: किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन है तो ऐसे में विशेष तौर पर कपल्स इस दिन को एक दूसरे को किस कर सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किस करने से रिश्तो में नजदीकियां बढ़ती हैं. किस करने से रिश्ते और मजबूत होते हैं. किस डे के दिन कपल्स एक दूसरे को किस कर जिंदगी भर साथ निभाना का वादा करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि प्रपोज डे पर जब प्रपोज एक्सेप्ट होता है तो कपल्स किस डे पर एक दूसरे को किस कर किस डे सेलिब्रेट करते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार का अहसास कराता है और 13 फरवरी का दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन किस डे मनाया जाता है. एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने का सबसे बेहतर तरीका किस होता है. लोग अपने पार्टनर को किस करके अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं और प्यार जताते हैं.

मां-बाप अपने बच्चों को किस कर इस दिन प्यार लुटाते हैं
मां-बाप अपने बच्चों को किस कर इस दिन प्यार लुटाते हैं

किस करने का इतिहास (History Behind Kiss Day): किस डे को लेकर कहा जाता है कि छठी शताब्दी में फ्रांस में कपल्स एक दूसरे के साथ डांस करते थे और डांस समाप्त होने के बाद एक-दूसरे को किस करते थे. यह भी बताया जाता है कि रूस में विवाह के दौरान भी पति-पत्नी के किस करने का रिवाज काफी पुराना है. फ्रांस और रूस से किस डे का सिलसिला शुरू हुआ.

किस करने से स्ट्रेस में कमी: हेल्थ एक्सपर्ट्स किस करने के कई फायदे भी बताते हैं. दरअसल, कोर्टिसोल नाम के हार्मोन के कारण तनाव की शिकायत होती है. लेकिन जब लोग एक-दूसरे को किस करते हैं, गले लगते हैं या प्यार का इजहार करते हैं तो मस्तिष्क में कोर्टिसोल का स्तर कम होने लग जाता है. किस करने के कारण दिमाग में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है जो तनाव कम करने में मदद करता है.

किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन
किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन

क्यों खास है किस डे: किस डे वेलेंटाइन वीक का अहम दिन है तो ऐसे में विशेष तौर पर कपल्स इस दिन को एक दूसरे को किस कर सेलिब्रेट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि किस करने से रिश्तो में नजदीकियां बढ़ती हैं. किस करने से रिश्ते और मजबूत होते हैं. किस डे के दिन कपल्स एक दूसरे को किस कर जिंदगी भर साथ निभाना का वादा करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि प्रपोज डे पर जब प्रपोज एक्सेप्ट होता है तो कपल्स किस डे पर एक दूसरे को किस कर किस डे सेलिब्रेट करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.