ETV Bharat / state

सुरों के सम्राट किशोर दा की जन्मतिथि, विजयवर्गीय ने गीत गुनगुनाकर दी श्रद्धांजलि, कई गायक भी पहुंचे खंडवा - Kishore Kumar Birth Anniversary - KISHORE KUMAR BIRTH ANNIVERSARY

हरफनमौला कलाकार और गायन के सरताज किशोर कुमार की आज जन्मतिथि है. कई गायक और नेता-मंत्री किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने खंडवा पहुंच रहे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे.

KISHORE KUMAR BIRTH ANNIVERSARY
सुरों के सम्राट किशोर दा की जन्मतिथि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 4:52 PM IST

खंडवा। सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे.

विजयवर्गीय ने गीत गुनगुनाकर दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

कैलाश विजयवर्गीय ने गुनगुनाया हमें तुमसे प्यार कितना

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा पहुंचकर किशोर दा की समाधि पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं लोगों की मांग पर कैलाश विजयवर्गीय ने हमें तुमसे प्यार कितना और पल-पल दिल के पास... गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाई. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.'

कई गायक भी पहुंचे खंडवा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

खंडवा के 'गौरव' के लिए गौरव दिवस, खास अंदाज में मनेगा बॉलीवुड के कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन

'दुखी मन मेरे..दर्द हमारा कोई ना जाने', किशोर कुमार का पुश्तैनी मकान धराशायी होने की कगार पर

गायक बोले किशोर कुमार एक ब्रांड

इसके अलावा किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर अपनी प्रस्तुति देने पार्श्वगायक श्रीजीत और मिलान सिंह भी खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने किशोर दा की समाधि पर पुष्पांजलि दी. मीडिया से बात करते हुए मशहूर गायक श्रीजीत ने कहा कि 'किशोर कुमार एक ब्रैंड हैं. जिनका लाइसेंस लेकर हमारे जितने कई लोग अपना परिवार चला रहे हैं और ये एक ऐसा लाइसेंस है, जिसको लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है. किसी भी धार्मिक स्थान पर जाने में कितनी खुशी होती है, उतनी ही खुशी किशोर कुमार के गृह नगर खंडवा में आने में होती है.' बता दें आज रात में किशोर नाइट में श्रीजीत और मिलन सिंह गीतों की प्रस्तुति देंगे.

खंडवा। सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे.

विजयवर्गीय ने गीत गुनगुनाकर दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

कैलाश विजयवर्गीय ने गुनगुनाया हमें तुमसे प्यार कितना

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खंडवा पहुंचकर किशोर दा की समाधि पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं लोगों की मांग पर कैलाश विजयवर्गीय ने हमें तुमसे प्यार कितना और पल-पल दिल के पास... गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाई. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.'

कई गायक भी पहुंचे खंडवा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

खंडवा के 'गौरव' के लिए गौरव दिवस, खास अंदाज में मनेगा बॉलीवुड के कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन

'दुखी मन मेरे..दर्द हमारा कोई ना जाने', किशोर कुमार का पुश्तैनी मकान धराशायी होने की कगार पर

गायक बोले किशोर कुमार एक ब्रांड

इसके अलावा किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर अपनी प्रस्तुति देने पार्श्वगायक श्रीजीत और मिलान सिंह भी खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने किशोर दा की समाधि पर पुष्पांजलि दी. मीडिया से बात करते हुए मशहूर गायक श्रीजीत ने कहा कि 'किशोर कुमार एक ब्रैंड हैं. जिनका लाइसेंस लेकर हमारे जितने कई लोग अपना परिवार चला रहे हैं और ये एक ऐसा लाइसेंस है, जिसको लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है. किसी भी धार्मिक स्थान पर जाने में कितनी खुशी होती है, उतनी ही खुशी किशोर कुमार के गृह नगर खंडवा में आने में होती है.' बता दें आज रात में किशोर नाइट में श्रीजीत और मिलन सिंह गीतों की प्रस्तुति देंगे.

Last Updated : Aug 4, 2024, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.