किशनगंज: किशनगंज लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी है. यहां मतदान को लेकर महिलाओं में कापी उत्साह देखने को मिला है. इसी कड़ी में शहर के इकबाल कालोनी निवासी एक युवती का मतदान केन्द्र उसके घर से 20 किलोमीटर दूर एक गांव में पड़ा, जबकि युवती के सभी परिजनों का मतदान केंद्र शहर में था. युवती का नाम मतदाता सूची में चढ़ने के बाद पहली बार मतदान करने के लिए वो काफी उत्साहित थी. जब युवती घर के पास के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पहुंची तो मालूम चला की लिस्ट में सभी परिजनों का नाम है लेकिन उसका नाम ग्रामीण क्षेत्र में ही नहीं था.
घर से 20 किमी दूर किया मतदान: मतदान केन्द्र पर जब युवती का पोलिंग बूथ पता किया गया तो मालूम चला वो शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ 20 किलोमीटर दूर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहर से 20 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के तालुका मोतिहारा पंचायत के छगलिया गांव के एक मतदान केंद्र में युवती का नाम था, जबकि उनके घर के सभी सदस्यों का का मतदान केन्द्र किशनगंज नगर में ही है.
पहली बार किया मतदान: युवती का यह पहला मतदान था, उसने 20 किलोमीटर दूर जाकर भी मतदान किया एवं मतदान करने के बाद काफी उत्साहित दिखी. हालांकि लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. खगड़ा हवाई अड्डा के एक युवक का मतदान केंद्र खगड़ा हवाई अड्डा से 5 किमी दूर लाइन प्रताप मिडिल स्कूल में चला गया था.