ETV Bharat / state

बच्चों को फ्लाइट देखने की चाहत बन गई एक परिवार के लिए 'काल', पत्नी और बच्चों समेत 5 की मौत - ACCIDENT IN KISHANGANJ - ACCIDENT IN KISHANGANJ

KISHANGANJ 5 DIED IN ROAD ACCIDENT: जिस घर में खुशियां का नया सवेरा आनेवाला था वहां मातम का अंधेरा छा गया. सालों बाद लौट रहे पति की अपनी पत्नी और परिवार से मिलन की आस अधूरी रह गयी और सड़क हादसे ने उसके अरमानों की चिता सजा डाली, पढ़िये पूरी खबर

खुशियों की जगह छाया मातम
खुशियों की जगह छाया मातम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 10:57 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब परदेस से कमा कर लौट रहे पति को एयरपोर्ट से लाने के लिए पत्नी पूरे परिवार के साथ जा रही थी. कई दिनों बाद मिलन के अरमान दिल में पल रहे थे लेकिन ऊपरवाले को कुछ और मंजूर था. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही परिवार हादसे का शिकार हो गया.

डंपर से टकरायी स्कॉर्पियोः जानकारी के मुताबिक अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चार गांव से एक स्कॉर्पियो में दिल्ली से कमा कर लौट रहे अबसार आलम को लाने के लिए पत्नी, बच्चे समेत 12 रिश्तेदार बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे. दरअसल पति पहली बार फ्लाइट से लौट रहा था. पत्नी और उनके रिश्तेदारों ने कभी एयरपोर्ट देखा नहीं था और एयरपोर्ट देखने की चाह में पूरे रिश्तेदारों के साथ पत्नी अपने पति को लाने बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थी.

किशनगंज में हुआ हादसाः एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनकी स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियों के ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. उधर पति बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचकर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों का इंतजार कर रहा था. लेकिन कोई नहीं आया. इसी दौरान बाइल पर किसी ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर अबसार आलम के पांवों तले जमीन खिसक गयी.

बन गयी अरमानों की चिताः अबसार जब किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचा तो अपनी पत्नी गुलशन, बेटे आयान, साली गुड़िया, भतीजा आफ्फान का शव देखकर सन्न रह गया. अबसार उस वक्त को कोसने लगा जब उसने फ्लाइट से घर आने की खबर परिवार को दी थी. अबसार ने रोते हुए बताया कि " उनकी पत्नी और बच्चे को हवाई जहाज देखने का काफी शौक था. इसलिए वो अपने पूरे परिवार को लेकर एयरपोर्ट आ रही थी. "

दिल्ली रहता है अबसारः दरअसल अबसार आलम दिल्ली में रहता है और बहुत दिनों बाद घर लौट रहा था. वो अपने परिवार के लिए ढेरों सामान भी दिल्ली से लेकर आया था, लेकिन अब उसकी दुनिया ही उजड़ गयी है. जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना, उसकी आंखें नम हो गयीं.

ये भी पढ़ेंःकिशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई जख्मी - Kishanganj Road Accident

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब परदेस से कमा कर लौट रहे पति को एयरपोर्ट से लाने के लिए पत्नी पूरे परिवार के साथ जा रही थी. कई दिनों बाद मिलन के अरमान दिल में पल रहे थे लेकिन ऊपरवाले को कुछ और मंजूर था. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही परिवार हादसे का शिकार हो गया.

डंपर से टकरायी स्कॉर्पियोः जानकारी के मुताबिक अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चार गांव से एक स्कॉर्पियो में दिल्ली से कमा कर लौट रहे अबसार आलम को लाने के लिए पत्नी, बच्चे समेत 12 रिश्तेदार बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे. दरअसल पति पहली बार फ्लाइट से लौट रहा था. पत्नी और उनके रिश्तेदारों ने कभी एयरपोर्ट देखा नहीं था और एयरपोर्ट देखने की चाह में पूरे रिश्तेदारों के साथ पत्नी अपने पति को लाने बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थी.

किशनगंज में हुआ हादसाः एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनकी स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियों के ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. उधर पति बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचकर अपनी पत्नी और रिश्तेदारों का इंतजार कर रहा था. लेकिन कोई नहीं आया. इसी दौरान बाइल पर किसी ने फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसे सुनकर अबसार आलम के पांवों तले जमीन खिसक गयी.

बन गयी अरमानों की चिताः अबसार जब किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचा तो अपनी पत्नी गुलशन, बेटे आयान, साली गुड़िया, भतीजा आफ्फान का शव देखकर सन्न रह गया. अबसार उस वक्त को कोसने लगा जब उसने फ्लाइट से घर आने की खबर परिवार को दी थी. अबसार ने रोते हुए बताया कि " उनकी पत्नी और बच्चे को हवाई जहाज देखने का काफी शौक था. इसलिए वो अपने पूरे परिवार को लेकर एयरपोर्ट आ रही थी. "

दिल्ली रहता है अबसारः दरअसल अबसार आलम दिल्ली में रहता है और बहुत दिनों बाद घर लौट रहा था. वो अपने परिवार के लिए ढेरों सामान भी दिल्ली से लेकर आया था, लेकिन अब उसकी दुनिया ही उजड़ गयी है. जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना, उसकी आंखें नम हो गयीं.

ये भी पढ़ेंःकिशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई जख्मी - Kishanganj Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.