मेरठ : पश्चिमी यूपी खासतौर पर किसानों के लिए जाना जाता है. इसलिए यहां किसान संगठनों की संख्या काफी है. मेरठ में मंगलवार को पश्चिमी यूपी से एक और किसान यूनियन (किसान क्रांति) का उदय हो गया. संगठन के संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने वाले राजेंद्र सिंह चिकारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत से लेकर कई किसान संगठनों में अहम जिम्मेदारी पर रहे हैं. वर्तमान चिकारा भाजपा नेता हैं. नए किसान संगठन में राष्ट्रीय लोकदल के कई नेता शामिल हैं.
मेरठ में भारतीय किसान यूनियन (किसान क्रांति) के नाम से जिस संगठन का निर्माण किया गया है उस संगठन के संरक्षक आरएलडी के पूर्व प्रदेश महासचिव और वर्तमान में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह चिकारा हैं. चिकारा बताते हैं कि वह करीब 40 वर्षों तक राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजित सिंह के साथ रहे और जयंत चौधरी के साथ भी रहे हैं. बीते वर्ष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कहने पर भाजपा ज्वाइन कर ली थी.
राष्ट्रीय लोकदल सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेश चौधरी ने बताया कि किसान संगठन में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिली है. भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक से आए विपिन मलिक ने बताया कि इस संगठन के उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है वह उसे पूरा करने की हर कोशिश करेंगे. अन्य राजनीतिक दलों से आए नेताओं का कहना है कि ऐसे बहुत से कारण हैं जिस वजह से किसानों की आवाज उठाने के लिए संगठन बनाया गया है. किसानों की मांगों पर सरकार गंभीर हो इसको लेकर जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम मेरठ में होगा.