ETV Bharat / state

जयपुर में सजेगा 30 हजार संगत का कीर्तन दरबार, रिंकू वीर जी के प्रवचन से संगत होगी निहाल - Kirtan Darbar In Jaipur

जयपुर में 23 जून को आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा. इसमें 30 हजार की संगत एकसाथ जुटेगी. इसमें मुंबई के गुरप्रीत सिंह 'रिंकू वीर जी' के प्रवचनों से संगत निहाल होगी.

Kirtan Darbar of 30 thousand devotees in Jaipur
जयपुर में सजेगा 30 हजार संगत का कीर्तन दरबार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 8:28 PM IST

कीर्तन दरबार में करीब 30 हजार की संगत जुटेगी एकसाथ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. शहर में पहली बार सिख समाज के कीर्तन दरबार में करीब 30 हजार की संगत एकसाथ जुटेगी. मुम्बई के गुरप्रीत सिंह 'रिंकू वीर जी' जयपुर में अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे. इस दौरान सभी वर्णों को साथ लेकर चलने के गुरु नानक साहब के उपदेश सार्थक होते दिखेंगे. 30 हजार की संगत को गर्मी से बचाने के लिए एयर कूल्ड डोम तैयार किया गया है.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरु नगर पानीपेच और जयपुर शहर के समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से रविवार 23 जून को शाम 5 से रात 10 बजे तक आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा. इस दरबार में सुखमनी साहिब जी के पाठ और कीर्तन दरबार सजेंगे. इससे पहले दोपहर 1 बजे पानीपेच से पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रन्थ साहिब की सवारी लवाजमे के साथ दशहरा मैदान होते हुए सूरज मैदान पहुंचेगी.

पढ़ें: 150 सेंची साहिब के सरूप पहुंचेंगे राजापार्क गुरुद्वारा, दर्शन कर संगत होगी निहाल

पानीपेच स्थित गुरुद्वारे के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि ये पहला मौका होगा जब गुरप्रीत सिंह रिंकू वीर जी का जयपुर में कीर्तन दरबार सजेगा. इस दरबार में गुरु नानक साहिब का सभी वर्णों को साथ लेकर चलने का उपदेश सार्थक होगा. इस आयोजन में राजस्थान के अलावा यूपी, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा यहां तक की दूसरे देशों से भी संगत भाग लेगी. यहां करीब 10 हजार स्क्वायर फीट का एयर कूल्ड डोम तैयार किया गया है. जिसमें करीब 25 से 30 हजार की संगत जुटेगी.

पढ़ें: अलवर: गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फटे मिले, सिख समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से देश की आबोहवा में नफरत के बीज फल फूल रहे हैं. सियासत ने दरारें डालने का काम किया है और वो इन दरारों को पाटने का काम करना चाहते हैं. सिख समाज का हमेशा से एक प्रयास रहा है कि देश में अमन, शांति, भाईचारा कायम रहे और गुरु नानक साहिब के सिद्धांत के मुताबिक लोगों में मोहब्बत का पैगाम भेज सकें.

पढ़ें: साध-संगत ने मनाया महा परोपकार माह का भंडारा, संस्कृति से जुड़ने का किया गया आह्वान

उन्होंने कहा कि जब आजादी की बात थी तो सिखों की दो प्रतिशत आबादी होने के बावजूद उनमें से 90% लोगों ने कुर्बानी दी. सरहदों पर जान देने में भी सीख पीछे नहीं रहे. अब देश में शांति स्थापित करने के लिए सभी धर्म को जोड़कर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले ये आयोजन गंगानगर, इंदौर और अब जयपुर में होने जा रहा है और ये श्रृंखला आगे भी अनवरत जारी रहेगी.

कीर्तन दरबार में करीब 30 हजार की संगत जुटेगी एकसाथ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. शहर में पहली बार सिख समाज के कीर्तन दरबार में करीब 30 हजार की संगत एकसाथ जुटेगी. मुम्बई के गुरप्रीत सिंह 'रिंकू वीर जी' जयपुर में अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे. इस दौरान सभी वर्णों को साथ लेकर चलने के गुरु नानक साहब के उपदेश सार्थक होते दिखेंगे. 30 हजार की संगत को गर्मी से बचाने के लिए एयर कूल्ड डोम तैयार किया गया है.

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, नेहरु नगर पानीपेच और जयपुर शहर के समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से रविवार 23 जून को शाम 5 से रात 10 बजे तक आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा. इस दरबार में सुखमनी साहिब जी के पाठ और कीर्तन दरबार सजेंगे. इससे पहले दोपहर 1 बजे पानीपेच से पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रन्थ साहिब की सवारी लवाजमे के साथ दशहरा मैदान होते हुए सूरज मैदान पहुंचेगी.

पढ़ें: 150 सेंची साहिब के सरूप पहुंचेंगे राजापार्क गुरुद्वारा, दर्शन कर संगत होगी निहाल

पानीपेच स्थित गुरुद्वारे के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि ये पहला मौका होगा जब गुरप्रीत सिंह रिंकू वीर जी का जयपुर में कीर्तन दरबार सजेगा. इस दरबार में गुरु नानक साहिब का सभी वर्णों को साथ लेकर चलने का उपदेश सार्थक होगा. इस आयोजन में राजस्थान के अलावा यूपी, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा यहां तक की दूसरे देशों से भी संगत भाग लेगी. यहां करीब 10 हजार स्क्वायर फीट का एयर कूल्ड डोम तैयार किया गया है. जिसमें करीब 25 से 30 हजार की संगत जुटेगी.

पढ़ें: अलवर: गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फटे मिले, सिख समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से देश की आबोहवा में नफरत के बीज फल फूल रहे हैं. सियासत ने दरारें डालने का काम किया है और वो इन दरारों को पाटने का काम करना चाहते हैं. सिख समाज का हमेशा से एक प्रयास रहा है कि देश में अमन, शांति, भाईचारा कायम रहे और गुरु नानक साहिब के सिद्धांत के मुताबिक लोगों में मोहब्बत का पैगाम भेज सकें.

पढ़ें: साध-संगत ने मनाया महा परोपकार माह का भंडारा, संस्कृति से जुड़ने का किया गया आह्वान

उन्होंने कहा कि जब आजादी की बात थी तो सिखों की दो प्रतिशत आबादी होने के बावजूद उनमें से 90% लोगों ने कुर्बानी दी. सरहदों पर जान देने में भी सीख पीछे नहीं रहे. अब देश में शांति स्थापित करने के लिए सभी धर्म को जोड़कर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले ये आयोजन गंगानगर, इंदौर और अब जयपुर में होने जा रहा है और ये श्रृंखला आगे भी अनवरत जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.