ETV Bharat / state

'मैं अब भी मंत्री, सीएम ने नहीं किया इस्तीफा स्वीकार, एसआई भर्ती पर मुख्यमंत्री को जल्द लेना चाहिए निर्णय-किरोड़ी - KIRODI LAL ON SI RECRUITMENT

किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि वे अभी भी सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने एसआई भर्ती रद्द करने पर भी अपनी राय दी है.

Kirodi Lal Meena
किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 4:32 PM IST

अलवर: राजस्थान सरकार में कृषि एवं अलवर जिला प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं अब भी सरकार में मंत्री हूं. मैंने पूर्व में अपने पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह अब भी अपने विभाग की जरूरी फाइलों व कामकाज को देखते हैं. एसआई भर्ती रद्द करने की मांग पर किरोड़ी ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री को अंतिम निर्णय करना है. डॉ किरोडी लाल मीणा ने यह बात शनिवार को अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

मंत्री पद पर क्या बोले किरोड़ी (ETV Bharat Alwar)

कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि एसओजी, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल एवं कैबिनेट उप समिति ने भी एसआई भर्ती रद्द करने की बात कही है. वहीं हाईकोर्ट ने भी ऐसी ही मंशा जताई है. पहले ही दिन से यह बात कही जा रही थी कि एसआई भर्ती को रद्द किया जाए. परीक्षार्थी बेल आउट होने के बाद ज्वाइन करने के लिए चले गए. राजस्थान में सर्वमान्य जनता का मत बन गया कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए. जन भावना के अनुकूल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय लेना चाहिए.

पढ़ें: किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस - SI RECRUITMENT CASE

कृषि मंत्री ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई मावट से सरसों की फसल में हुई खराबी की पटवारी की ओर से घर बैठकर रिपोर्ट बनाने के सवाल पर कहा कि कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, सरकार फसल की गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाती है. मावठ से हुए नुकसान की गिरदावरी की रिपोर्ट को लेकर अभी कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है. यदि ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी. गिरदावरी की रिपोर्ट के अनुसार ही किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं और योजना ओवरऑल बनती है. सीएम ने विभिन्न वर्गों के साथ बजट के लिए चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. चर्चा के दौरान बजट का प्रावधान रखा जाएगा और विकास का कार्य कराएंगे.

पढ़ें: एसआई भर्ती पर फिर बोले किरोड़ी, 'भर्ती रद्द होनी चाहिए, लेकिन क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछो' - KIRODI ON SI BHARTI CANCELLATION

सरकार को घटना की जानकारी देना मेरा कर्तव्य: कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि कोई ऐसी घटना जो सरकार के लिए दुखदाई बने, ऐसी घटना की सरकार को जानकारी देना मेरा कर्तव्य बनता है. इसको यह नहीं मानकर चलना चाहिए कि मैं सरकार के खिलाफ बोलता हूं. मेरी ओर से सिर्फ सरकार को जानकारी दी जाती है.

पढ़ें: बैकफुट पर बाबा : किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद वापस संभाला, सीएम ने ली चुटकी, कहा- एक मामा और एक बाबा... - KIRORI LAL MEENA IN RISING SUMMIT

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की उपलब्धता कम रही: कृषि मंत्री ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की उपलब्धता कम रही, जिसके चलते भाव ज्यादा रहे. इससे किसानों को डीएपी की कुछ कमी हुई, लेकिन बाद में इसको सुधार लिया गया. उन्होंने कहा कि डीएपी सरकार को निर्यात करना पड़ता है. दौसा में अपने भाई की हार पर उन्होंने कहा​ कि चुनाव हार-जीत का जोड़ा है. इस उप चुनाव में महाभारत की तरह अपने ही लोगों ने मिलकर हारने का कार्य किया, कई बार ऐसा हो जाता है.

पढ़ें: किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस - SI RECRUITMENT CASE

एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित में: 'एक देश एक चुनाव' पर किरोड़ी ने कहा कि अगर बार-बार चुनाव होता है, तो बार-बार आचार संहिता लगती है. जिसके चलते विकास के कई कार्य ठप हो जाते हैं. चुनाव के दौरान मोर्चा संभालने वाली फोर्स व प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं आमजन भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव पहले भी हुए हैं और आगे भी होने चाहिए. यह राष्ट्र हित में है.

अलवर: राजस्थान सरकार में कृषि एवं अलवर जिला प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं अब भी सरकार में मंत्री हूं. मैंने पूर्व में अपने पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह अब भी अपने विभाग की जरूरी फाइलों व कामकाज को देखते हैं. एसआई भर्ती रद्द करने की मांग पर किरोड़ी ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री को अंतिम निर्णय करना है. डॉ किरोडी लाल मीणा ने यह बात शनिवार को अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

मंत्री पद पर क्या बोले किरोड़ी (ETV Bharat Alwar)

कृषि मंत्री मीणा ने कहा कि एसओजी, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल एवं कैबिनेट उप समिति ने भी एसआई भर्ती रद्द करने की बात कही है. वहीं हाईकोर्ट ने भी ऐसी ही मंशा जताई है. पहले ही दिन से यह बात कही जा रही थी कि एसआई भर्ती को रद्द किया जाए. परीक्षार्थी बेल आउट होने के बाद ज्वाइन करने के लिए चले गए. राजस्थान में सर्वमान्य जनता का मत बन गया कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होनी चाहिए. जन भावना के अनुकूल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय लेना चाहिए.

पढ़ें: किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस - SI RECRUITMENT CASE

कृषि मंत्री ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई मावट से सरसों की फसल में हुई खराबी की पटवारी की ओर से घर बैठकर रिपोर्ट बनाने के सवाल पर कहा कि कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, सरकार फसल की गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाती है. मावठ से हुए नुकसान की गिरदावरी की रिपोर्ट को लेकर अभी कोई शिकायत सरकार को नहीं मिली है. यदि ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी. गिरदावरी की रिपोर्ट के अनुसार ही किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं और योजना ओवरऑल बनती है. सीएम ने विभिन्न वर्गों के साथ बजट के लिए चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है. चर्चा के दौरान बजट का प्रावधान रखा जाएगा और विकास का कार्य कराएंगे.

पढ़ें: एसआई भर्ती पर फिर बोले किरोड़ी, 'भर्ती रद्द होनी चाहिए, लेकिन क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछो' - KIRODI ON SI BHARTI CANCELLATION

सरकार को घटना की जानकारी देना मेरा कर्तव्य: कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि कोई ऐसी घटना जो सरकार के लिए दुखदाई बने, ऐसी घटना की सरकार को जानकारी देना मेरा कर्तव्य बनता है. इसको यह नहीं मानकर चलना चाहिए कि मैं सरकार के खिलाफ बोलता हूं. मेरी ओर से सिर्फ सरकार को जानकारी दी जाती है.

पढ़ें: बैकफुट पर बाबा : किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद वापस संभाला, सीएम ने ली चुटकी, कहा- एक मामा और एक बाबा... - KIRORI LAL MEENA IN RISING SUMMIT

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की उपलब्धता कम रही: कृषि मंत्री ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी की उपलब्धता कम रही, जिसके चलते भाव ज्यादा रहे. इससे किसानों को डीएपी की कुछ कमी हुई, लेकिन बाद में इसको सुधार लिया गया. उन्होंने कहा कि डीएपी सरकार को निर्यात करना पड़ता है. दौसा में अपने भाई की हार पर उन्होंने कहा​ कि चुनाव हार-जीत का जोड़ा है. इस उप चुनाव में महाभारत की तरह अपने ही लोगों ने मिलकर हारने का कार्य किया, कई बार ऐसा हो जाता है.

पढ़ें: किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस - SI RECRUITMENT CASE

एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित में: 'एक देश एक चुनाव' पर किरोड़ी ने कहा कि अगर बार-बार चुनाव होता है, तो बार-बार आचार संहिता लगती है. जिसके चलते विकास के कई कार्य ठप हो जाते हैं. चुनाव के दौरान मोर्चा संभालने वाली फोर्स व प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं आमजन भी प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव पहले भी हुए हैं और आगे भी होने चाहिए. यह राष्ट्र हित में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.