ETV Bharat / state

किरोड़ी ने कहा- पता नहीं मंत्री हूं या नहीं, लेकिन संत्री हूं, बेढम बोले- आप मंत्री थे, हैं और रहेंगे - Kirodi Lal Row - KIRODI LAL ROW

Jawahar Singh on Kirodi Lal, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किरोड़ी लाल को लेकर बड़ा बयान दिया. दौसा में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी ने कहा, 'मैंने इस्तीफा दे दिया, पता नहीं मंत्री हूं या नहीं, लेकिन संत्री हूं'. इस पर मंत्री बेढम ने कहा कि आप मंत्री थे, हैं और भविष्य में भी रहेंगे.

Kirodi Lal Meena Resignation
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 7:16 PM IST

किरोड़ी और मंत्री बेढम ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयुष्मान हॉस्पिटल उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री थे, मंत्री हैं और मंत्री रहेंगे. ऐसे में जवाहर सिंह बेढम के बयान के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि मैं मंत्री नहीं संत्री हूं. बता दें कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए दौसा पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें लोगों के सामने कही.

पढ़ें : किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम भजनलाल को भेजा पत्र - Kirodi Lal Meena resigned

मेरा पता नहीं, मैं मंत्री हूं या नहीं : कार्यक्र के दौरान स्वागत सम्मान के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहर सिंह बेढम भजनलाल सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं, लेकिन मेरा तो कुछ पता ही नहीं कि मैं मंत्री हूं या नहीं? मैंने तो इस्तीफा दे दिया था, साथ ही कैबिनेट मंत्री ने दौसा के गिर्राज धरण मंदिर से जवाहर सिंह बेढम तक के क्षेत्र को ब्रज क्षेत्र बताया. वहीं, मीडिया से बात करने के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर चुप्पी साध ली. वहीं, काफी देर बाद जवाब देते हुए कहा कि मैं पार्टी का संत्री हूं. मंत्री और संत्री पार्टी की नजर में बराबर होते हैं. पार्टी और संगठन से कोई बड़ा नहीं होता.

मंत्री थे, हैं और रहेंगे : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किरोड़ी लाल मंत्री थे, हैं और भविष्य में भी मंत्री रहेंगे. दरअसल, दौसा सहित प्रदेश की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया है. ऐसे में किरोड़ी लाल के मंत्री पद को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

किरोड़ी और मंत्री बेढम ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिला मुख्यालय पर शनिवार को आयुष्मान हॉस्पिटल उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री थे, मंत्री हैं और मंत्री रहेंगे. ऐसे में जवाहर सिंह बेढम के बयान के बाद एक बार फिर से सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि मैं मंत्री नहीं संत्री हूं. बता दें कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए दौसा पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें लोगों के सामने कही.

पढ़ें : किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम भजनलाल को भेजा पत्र - Kirodi Lal Meena resigned

मेरा पता नहीं, मैं मंत्री हूं या नहीं : कार्यक्र के दौरान स्वागत सम्मान के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहर सिंह बेढम भजनलाल सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं, लेकिन मेरा तो कुछ पता ही नहीं कि मैं मंत्री हूं या नहीं? मैंने तो इस्तीफा दे दिया था, साथ ही कैबिनेट मंत्री ने दौसा के गिर्राज धरण मंदिर से जवाहर सिंह बेढम तक के क्षेत्र को ब्रज क्षेत्र बताया. वहीं, मीडिया से बात करने के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर चुप्पी साध ली. वहीं, काफी देर बाद जवाब देते हुए कहा कि मैं पार्टी का संत्री हूं. मंत्री और संत्री पार्टी की नजर में बराबर होते हैं. पार्टी और संगठन से कोई बड़ा नहीं होता.

मंत्री थे, हैं और रहेंगे : कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान के बाद गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किरोड़ी लाल मंत्री थे, हैं और भविष्य में भी मंत्री रहेंगे. दरअसल, दौसा सहित प्रदेश की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया है. ऐसे में किरोड़ी लाल के मंत्री पद को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.