भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 10-11 दिन का समय शेष रह गया है. जिसके चलते राजनीतिक नेता जोरो-शोरों से चुनाव-प्रचार से जुड़े हुए हैं. ऐसे में बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अपनी बेटी और बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी अपने चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं. इस दौरान किरण चौधरी ने हुड्डा पिता-पुत्र पर भी जमकर निशाना साधा है.
हुड्डा पिता-पुत्र पर साधा निशाना: किरण चौधरी ने कहा कि किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा को ओछी मानसिकता वाला व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा कि जब-जब भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश का नेतृत्व किया है, तब-तब प्रदेश नीचे ही गया है. सबको झूठ बोलकर सबको ठगते हैं. यूज एंड थ्रो वाली राजनीति करते हैं. बाप-बेटा किसी के सगे नहीं है. जिसको-जिसको अपना कहा है, उसी को दोनों बाप-बेटों ने ठगा है. केवल बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो जो सबको साथ लेकर चलती है.
शैलजा विवाद पर बोलीं किरण चौधरी: किरण चौधरी ने कहा कि शैलजा वरिष्ठ नेता है और उनका अपमान भूपेंद्र हुड्डा तथा उनके समर्थकों के इशारे पर किया जा रहा है. जिसका भरपूर खामियाजा कांग्रेस को चुनाव में उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और उनके समर्थकों की सोच महिला विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी महिलाओं को इनका भहिष्कार करना चाहिए. इस तरह की मानसिकता वाले लोग कैसे प्रदेश को आगे लेकर चल सकते हैं. प्रदेश को ओछी मानसिकता वाले लोग कभी आगे बढ़ाकर नहीं ले जा सकते.
श्रुति के लिए किरण चौधरी ने की वोटिंग अपील: किरण चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता जंगी घोड़े हैं. उन्हीं के निष्ठा पूर्ण कार्य से पार्टी और प्रत्याशी की जीत निश्चित होती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलकर बहुत खुशी हो रही है. कार्यकर्ता ही श्रुति की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे. यह बात राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि आप सभी के जोश और उत्साह को देखकर लगता है कि अवसरवादी लोगों को आप सबक सिखाने का मन बना चुके हैं. मैंने 20 साल तक तोशाम की सम्मानित जनता का प्रतिनिधित्व किया है. अपने तन-मन और धन से क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी.
किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी के अथक प्रयासों से ही 2009 से 14 तक क्षेत्र में अरबों रुपये के विकासकार्य हो पाए. स्व. चौधरी बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह कि कर्म भूमि पर क्षेत्र की जनता भारी बहुमत से श्रुति को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. इस विजय में बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता अपना अहम योगदान देगी.