चंडीगढ़: बुधवार को किरण चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. बता दें कि आज राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. किरण चौधरी को छोड़कर अभी किसी और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय है. अगर कोई भी दूसरा उम्मीदवार तब तक नामांकन दाखिल नहीं करता तो किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी जाएंगी.
किरण चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन: किरण चौधरी के नामांकन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "किरण चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किया है. मैं इसके लिए किरण चौधरी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हमारे सभी विधायक यहां मौजूद हैं. अन्य विधायकों ने भी किरण चौधरी को समर्थन दिया है. जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, नयनपाल रावत ने भी किरण चौधरी को समर्थन दिया है. इसके अलावा रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और गोपाल कांडा में भी उन्हें समर्थन दिया है."
देश के सबसे उच्च सदन राज्यसभा की सदस्यता के लिए हरियाणा से वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी जी ने नामांकन दाखिल किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 21, 2024
संसद में आपकी प्रखर आवाज पहुंचनी तय है।जीत की अग्रिम बधाई। pic.twitter.com/dR3AM7NSWw
किरण चौधरी को 47 विधायकों का समर्थन: सीएम नायब सैनी ने कहा "पार्टी ने सर्व समिति से फैसला लिया कि राज्यसभा में किरण जाएंगी. अलग-अलग दल की अपनी राजनीति होती है. जितनी आवश्यकता होती है. उससे ज्यादा विधायकों ने समर्थन दिया. किरण चौधरी का लंबा अनुभव रहा है. दिल्ली में विधानसभा की अध्यक्ष भी रही हैं. वो हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी. राज्यसभा में भी हमारी ताकत बढ़ी है. किरण चौधरी को 47 विधायकों ने समर्थन दिया है."
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा देकर रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव जीता. उनकी वजह से ये सीट खाली हो गई थी. अब इसपर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है. बीजेपी ने किरण चौधरी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है.