कुचामनसिटी. उपखंड मुख्यालय बामनवास पर शनिवार को एक रोचक सरोकार कार्य देखने को मिला. किन्नर समाज द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल में पढ़ने वाले 2500 छात्र छात्राओं को पेन और कॉपी भेट कर शिक्षा के प्रति अलख जगाने की मुहिम चलाई. किन्नरों ने प्राथमिक वर्ग के छोटे बच्चों को एक पेन एक कॉफी भेंट किया.
किन्नर समाज से सरला बुआ एवं उनकी टीम द्वारा शनिवार को नगर पालिका शहरी क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों के प्राथमिक तक के छात्र -छात्रा जिसमें पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को कलम और कॉपी वितरित की. इस अवसर पर सरला बुआ चेला चुटकी ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा ऐसे सरोकार जैसे कार्य समय समय पर किए जाते हैं. उन्होंने बताया की जिसमें खास तौर पर गरीब बेटियों का विवाह करवाना, बेटियों का कन्यादान जैसी रस्में हमारी पहली प्राथमिकता रहती है.
साथ ही उन्होंने बताया की सरोकार के कार्य को आगे बढ़ाते हुए हमारे द्वारा प्राथमिक तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर इस मुहिम को शुरू किया गया है, जिसमें हमारे द्वारा पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को एक पेन और एक कॉफी वितरित की जा रही है. उनका कहना है कि पेन और कॉफी के साथ बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और लगन से पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं और किन्नर समाज के लोग उपस्थित रहे.