पलामू: क्रिकेट सट्टेबाजी का किंगपिन अमित सिंह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. इस दौरान अमित सिंह फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है. अमित सिंह की गिरफ्तारी के लिए पलामू पुलिस लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
आईपीएल के दौरान पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान 13 लड़के पकड़े गए थे जो उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. सट्टेबाजी का पूरा नेटवर्क अमित सिंह चलाता था और पकड़े सभी लड़के अमित सिंह के लिए नौकरी करते थे.
गिरफ्तार लड़कों ने पुलिस को बताया कि अमित सिंह रांची का रहने वाला है और वही पूरे सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है. पलामू पुलिस ने पूरे मामले में अमित सिंह को पकड़ने के लिए अरगोड़ा समेत कई इलाकों में छापेमारी की है. शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि अमित सिंह के मामले में रांची पुलिस संपर्क किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
लैपटॉप और रजिस्टर से खुले कई राज, बनाया गया था एप
दरअसल अमित सिंह ने एक बेटिंग एप बनवाया था जिसके माध्यम से सट्टेबाजी का संचालन किया जाता था. अकेले पलामू जैसे जगह से अप के माध्यम से दो करोड़ रुपए से अधिक की सट्टेबाजी होती थी. पुलिस ने उसे दौरान कार्रवाई में 05 लैपटॉप जब्त किए गए थे. सभी लैपटॉप की एफएसएल जांच के लिए भेजा गया जिसमें कई खुलासे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्हें सिर्फ पलामू में एक ठिकाने के बारे में जानकारी है. पलामू जैसे कई ठिकाने हैं जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:
हथियार बरामद करने में लगी थी पुलिस, हाथ लग गए सट्टा बाजार के बड़े खिलाड़ी - Betting in Ranchi