ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या को सुसाइड बताने वाला पति गिरफ्तार, दहेज के लिए करता था प्रताड़ित - योगिता

Killer Husband Arrested वैशाली नगर थाना क्षेत्र के योगिता साहू खुदकुशी मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. शॉर्ट पीएम में खुदकुशी की नहीं बल्कि हत्या का संदेह उजागर हुआ था .डिटेल पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने योगिता के पति से पूछताछ कि जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Killer Husband Arrested
पत्नी की हत्या को सुसाइड बताने वाला पति गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:01 PM IST

दुर्ग : वैशाली नगर थाना क्षेत्र रामनगर निवासी योगिता साहू खुदकुशी मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में शॉर्ट पीएम के बाद ये बात सामने आई थी कि योगिता की मौत सिर में चोट और गला घोंटने के कारण हुई है.जबकि योगिता के पति विजय साहू ने पुलिस को सुसाइड केस बताया था.

पति ने सुसाइड की दी थी सूचना : वैशाली नगर पुलिस के मुताबिक विजय साहू ने बताया था कि 14 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे घर के कमरे में उसकी पत्नी योगिता साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पंचनामा कार्यपालिका दंडाधिकारी भिलाई नगर गुरुदत्त पंचभये ने की. इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की.

दहेज के लिए प्रताड़ित करता था आरोपी : वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी 2019 को रामनगर आटा चक्की के पास रहने वाले विजय साहू के साथ योगिता की शादी हुई थी . शादी के बाद से योगिता अपने घर पर रह रही थी.लेकिन पति विजय दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. हर बार उसे अपने घर से सोना-चांदी के जेवर और गाड़ी लाने की डिमांड करता था.इसी दौरान घटना वाले दिन उसने योगिता की पिटाई के बाद जान ले ली.इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया.

शार्ट पीएम में हत्या की पुष्टि : मृतिका के शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट आने और गला घोंटने से मौत होने का कारण सामने आया. इसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी पति विजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है. योगिता की शादी 2019 फरवरी माह में हुई थी.जिसके बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था.

राम के ननिहाल से 60 रामसेवक अयोध्या रवाना, 60 दिनों तक राम मंदिर में भंडारे का करेंगे आयोजन
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कांग्रेस शासन में नहीं हुई थी कार्रवाई
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट, जामुल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

दुर्ग : वैशाली नगर थाना क्षेत्र रामनगर निवासी योगिता साहू खुदकुशी मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में शॉर्ट पीएम के बाद ये बात सामने आई थी कि योगिता की मौत सिर में चोट और गला घोंटने के कारण हुई है.जबकि योगिता के पति विजय साहू ने पुलिस को सुसाइड केस बताया था.

पति ने सुसाइड की दी थी सूचना : वैशाली नगर पुलिस के मुताबिक विजय साहू ने बताया था कि 14 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे घर के कमरे में उसकी पत्नी योगिता साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पंचनामा कार्यपालिका दंडाधिकारी भिलाई नगर गुरुदत्त पंचभये ने की. इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की.

दहेज के लिए प्रताड़ित करता था आरोपी : वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी 2019 को रामनगर आटा चक्की के पास रहने वाले विजय साहू के साथ योगिता की शादी हुई थी . शादी के बाद से योगिता अपने घर पर रह रही थी.लेकिन पति विजय दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था. हर बार उसे अपने घर से सोना-चांदी के जेवर और गाड़ी लाने की डिमांड करता था.इसी दौरान घटना वाले दिन उसने योगिता की पिटाई के बाद जान ले ली.इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया.

शार्ट पीएम में हत्या की पुष्टि : मृतिका के शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट आने और गला घोंटने से मौत होने का कारण सामने आया. इसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी पति विजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है. योगिता की शादी 2019 फरवरी माह में हुई थी.जिसके बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था.

राम के ननिहाल से 60 रामसेवक अयोध्या रवाना, 60 दिनों तक राम मंदिर में भंडारे का करेंगे आयोजन
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कांग्रेस शासन में नहीं हुई थी कार्रवाई
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट, जामुल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.