फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में बीमा के 50 लाख के लालच में कलयुगी पुत्र की ओर से अपनी ही मां को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मर्डर के आरोपी बेटे ने पिता की भी हत्या करने का प्लान बनाया. लेकिन इसकी भनक लगते ही पिता ने भागकर अपनी जान बचाई. ये घटना जिसने भी सुनी उसको सहसा विश्वास नहीं हुआ कि कैसे कोई पैसों के लिए ऐसे रिश्तों का कत्ल कर सकता है.
पैसों के लालच में मां की गला दबाकर हत्या यूपी के जनपद फतेहपुर के धाता थाने के अढ़ौली गांव में बेटे ने पैसे के लालच में मां की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर की मदद से सेमरी यमुना घाट पर फेंक दिया और रात में पिता को भी मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. आशंका होने पर पिता घर से भाग निकला. जिसके बाद हत्या का आरोपी पुत्र फरार है.
पिता गए थे मंदिर तभी बेटे ने हत्या को दिया अंजाम बताया जा रहा है कि जिले के अढ़ौली गांव के रोशन सिंह प्रत्येक मंगलवार को चित्रकूट के राजापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाया करते हैं. इस मंगलवार को भी रोशन सिंह जब मंदिर के लिए घर से निकले, शाम को घर वापस लौटे तो पत्नी का पता नहीं चला, बेटे से पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका. देर रात तक महिला की खोजबीन की गई. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रात में सोते समय रोशन सिंह की भी हत्या करने की प्लानिंग थी. जिसका आभास होने पर वह घर से बाहर चले गए. तभी देर रात पुत्र भी घर से फरार हो गया
खोजबीन करने पर नदी किनारे मिला शव रोशन सिंह ने सुबह पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन कर रहा था. तभी सेमरी यमुना घाट किनारे पत्नी का शव एक बोरे में बंद मिला. पत्नी के गले में गमछा बंधा था. महिला के पति का आरोप था कि, बेटे ने ही मां की गला दबाकर हत्या की है, और शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से यमुना नदी किनारे फेंक दिया है.
माता - पिता का कराया था 50 - 50 लाख का बीमा हत्या के आरोपी के पिता रोशन सिंह ने बताया कि पुत्र ने माता और पिता का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया था. आशंका जताई जा रही है कि बीमा की रकम पाने के लिए ही उसने मां की हत्या कर दी.
पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बेटे के खिलाफ पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोपी पुत्र फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. बेटे पर बीमा के रुपये लेने के लिए घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.