सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में 11 दिन पहले भारत नेपाल की सीमा सोनबरसा से एक अपहृत व्यवसायी पुत्र को भारत नेपाल की सीमा इंदरवा में आंख पर पट्टी बांधकर छोड़ दिया. हालांकि मामले को लेकर पूछे जाने पर सोनबरसा थाना अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
3 करोड़ की अपहरण कर्ताओं की थी डिमांड: अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी से पुत्र को छोड़ने के लिए 3 करोड़ की डिमांड की थी. हालांकि सीतामढ़ी पुलिस लगातार नेपाल पुलिस के साथ नेपाल में छापेमारी भी कर रही थी. बावजूद इसके पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. शनिवार को अपहरण कर्ताओं ने भारतीय सीमा इंदरवा गांव के समीप लाकर व्यवसायी पुत्र अभिषेक को छोड़ दिया.
पुलिस अभिषेक को थाने ले गई : अभिषेक के मुक्त होने की सूचना मिलते ही सोनबरसा थाना पुलिस अभिषेक के पास पहुंच कर उसे थाने ले आई. हालांकि अभिषेक के परिजन भी थाने में डटे हैं. कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा बताया जा रहा है कि अभिषेक को सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में 164 के बयान के बाद मुक्त कर दिया जाएगा.
सिर पर लगी है चोट : अभिषेक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक के सिर पर चोट लगी है. अभिषेक के साथ अपहरण कर्ताओं ने मारपीट भी किया है. जिसके निशान उसके शरीर पर है. परिजनों ने कहा कि अभिषेक ने बताया है कि उसके आंख पर पट्टी बांधकर उसे कमरे में रखा गया था. आंख पर पट्टी बांधकर ही उसे छोड़ा भी गया है.