रायबरेली: यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार में 21 साल के शोभित के किडनैप के बाद हुई जघन्य हत्या के मामले में 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस को अभी भी हत्या करने के मोटिव को नहीं जान पाई है.
बता दें कि, मृतक शोभित को जानने वाले बताते हैं कि, वह एक व्यवहार कुशल लड़का था. ग्रेजुएशन के बाद वह अपने पिता राकेश कौशल के साथ ज्वेलर्स की शॉप पर ही काम में हाथ बंटाया करता था. बतातें है कि, घटना के दिन उससे 3 से 4 बार मुलाकात करने के बाद युवकों ने उसके साथ दोस्ती गांठ ली थी. शोभित को युवक मोटरसाइकिल पर ये कहकर ले गए कि, उनके घर वालों को कुछ ज्वेलरी लेनी है. उसी सिलसिले में वे बात करना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि, जिले के ऊंचाहार थाना इलाके के मुख्य चौराहे पर HDFC के पास स्थित सर्राफा व्यापारी राकेश कौशल की दुकान है. शुक्रवार को राकेश कौशल का बेटा शोभित कौशल दुकान पर बैठा था. तभी बाइक सवार युवकों ने उसको दुकान से अगवा कर ले गए. अपहरण करने वाले बदमाशों ने एक युवक वापस दुकान लौटा था और दुकान में तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहा था. तभी लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. ऊंचाहार थाने की पुलिस रात भर में व्यवसायी के बेटे को बरामद करने में नाकाम रही.
शनिवार को शोभित कौशल के शव को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं व्यापारियों की ओर से रोड जाम करने की सूचना पाकर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा मौके पर भारी पुलिस बल का साथ पहुंचे. जहां उन्होंने नाराज व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया और जाम खुलवाया. वहीं पूरे मामले पर सीओ अरुण नौहार ने बताया कि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र सरोज निवासी नवादा मजरे सांवापुर ऊंचाहार और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं सर्राफा व्यापारी के बेटे की किडनैप के बाद हुई हत्या के मामले में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश के सर्राफा व्यापारी राकेश कौशल के बेटे शोभित के अपहरण और हत्या का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शोभित का अपहरण उनकी दुकान से किया और हत्या कर दी. रायबरेली की जनता में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. प्रदेश सरकार से मेरी मांग है कि मामले में सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो.
यह भी पढ़ें:मेरठ में शराब को पीने के विवाद; नेपाली मजदूर पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार