ETV Bharat / state

जेल में बंद नक्सली के नाम पर धमकी दी तो उतारा मौत के घाट, खूंटी पुलिस ने एंथोनी टोपनो हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - Khunti Police Revealed Murder Case - KHUNTI POLICE REVEALED MURDER CASE

Three Murder Accused Arrested In Khunti. खूंटी पुलिस ने एंथोनी टोपनो हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है.

Khunti Police Revealed Murder Case
एंथोनी हेंब्रम हत्याकांड में गिरफ्तारी आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 9:32 PM IST

खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र के डोयंगेर रंगरोड़ी निवासी 28 वर्षीय एंथोनी टोपनो की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. रविवार रात को एंथोनी की हत्या के बाद रनिया पुलिस ने मंगलवार की शाम ग्रामीणों की निशानदेही पर शव को बरामद किया था.

मृतक की पत्नी और बहन के बयान पर पुलिस ने दर्ज की थी प्राथमिकी

पुलिस की छानबीन में मृतक की पत्नी अलीशा टोपनो और बहन क्लेमेशिया टोपनो ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम सात बजे रंगरोड़ी डांड़टोली निवासी थॉमस टोपनो हड़िया पिलाने के नाम पर एंथोनी को घर से बुलाकर ले गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी.

डीएसपी ने मर्डर केस का किया खुलासा

तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस ब्रीफ कर हत्याकांड का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एंथोनी टोपनो की हत्या कर उसका शव छिपाने के उद्देश्य से जराकेल जंगल के कुएं में फेंक दिया गया था. इस संबंध में रनिया थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में गिरफ्तार अभियुक्तों में डोयगेर, रंगरूड़ी (डाड़टोली) निवासी थॉमस टोपनो, नेलसन कोनगाड़ी और गबरियल टोपनो शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने सर्वप्रथम घटना में शामिल थॉमस टोपनो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर इस घटना में नेलसन कोनगाड़ी और गबरियल टोपनो के शामिल होने की जानकारी दी.इसके बाद बाकी के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जेल में बंद नक्सली पौलूस टोपना के नाम पर एंथोनी ने दी थी धमकी

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी (कुल्हाड़ी), दौउली, मृतक का खून लगा कपड़ा, अभियुक्त का खून लगा कपड़ा पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शराब पीते समय एंथोनी जेल में बंद अपने भाई पौलूस टोपनो का नाम लेकर धमकी दी दे रहा था.

पुलिस टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राय, टिनू कुमार और थाना के सशस्त्र बल और अंगरक्षक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली के बड़े भाई की हत्या, तीन दिन बाद जंगल से शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Murder In Khunti

मामूली विवाद में पत्नी ने कर दी पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार - Murder In Khunti

अवैध संबंध की वजह से हुई थी कांडे पाहन की हत्या, खूटी पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

खूंटीः जिले के रनिया थाना क्षेत्र के डोयंगेर रंगरोड़ी निवासी 28 वर्षीय एंथोनी टोपनो की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. रविवार रात को एंथोनी की हत्या के बाद रनिया पुलिस ने मंगलवार की शाम ग्रामीणों की निशानदेही पर शव को बरामद किया था.

मृतक की पत्नी और बहन के बयान पर पुलिस ने दर्ज की थी प्राथमिकी

पुलिस की छानबीन में मृतक की पत्नी अलीशा टोपनो और बहन क्लेमेशिया टोपनो ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम सात बजे रंगरोड़ी डांड़टोली निवासी थॉमस टोपनो हड़िया पिलाने के नाम पर एंथोनी को घर से बुलाकर ले गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी.

डीएसपी ने मर्डर केस का किया खुलासा

तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस ब्रीफ कर हत्याकांड का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एंथोनी टोपनो की हत्या कर उसका शव छिपाने के उद्देश्य से जराकेल जंगल के कुएं में फेंक दिया गया था. इस संबंध में रनिया थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में गिरफ्तार अभियुक्तों में डोयगेर, रंगरूड़ी (डाड़टोली) निवासी थॉमस टोपनो, नेलसन कोनगाड़ी और गबरियल टोपनो शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने सर्वप्रथम घटना में शामिल थॉमस टोपनो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपराध स्वीकार कर इस घटना में नेलसन कोनगाड़ी और गबरियल टोपनो के शामिल होने की जानकारी दी.इसके बाद बाकी के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जेल में बंद नक्सली पौलूस टोपना के नाम पर एंथोनी ने दी थी धमकी

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी (कुल्हाड़ी), दौउली, मृतक का खून लगा कपड़ा, अभियुक्त का खून लगा कपड़ा पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शराब पीते समय एंथोनी जेल में बंद अपने भाई पौलूस टोपनो का नाम लेकर धमकी दी दे रहा था.

पुलिस टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राय, टिनू कुमार और थाना के सशस्त्र बल और अंगरक्षक शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में पीएलएफआई नक्सली के बड़े भाई की हत्या, तीन दिन बाद जंगल से शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Murder In Khunti

मामूली विवाद में पत्नी ने कर दी पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार - Murder In Khunti

अवैध संबंध की वजह से हुई थी कांडे पाहन की हत्या, खूटी पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.