ETV Bharat / state

राष्ट्रीय संत दिगंबर मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देने खंडवा में मौन जुलूस - tribute jain sant vidyasagar

Vidyasagar Maharaj Samadhi : राष्ट्रीय संत दिगंबर मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के देव लोक गमन से जैन समाज ही नहीं पूरा देश शोक में डूबा है. आचार्य श्री को श्रद्धांजलि देने के लिए खंडवा में मौन जुलसू निकाला गया.

Vidyasagar Maharaj Samadhi
विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देने खंडवा में मौन जुलूस
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 12:21 PM IST

खंडवा। राष्ट्रीय संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन रविवार को हुआ. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के चंद्र गिरी तीर्थ पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु भी शामिल हुए. इस दौरान खंडवा में आचार्य श्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज दादाजी की इस नगरी में 17 व 18 मार्च 1997 को 2 दिन धर्म की प्रभावना के लिए रुके थे.

नागपुर से खंडवा विहार करते हुए आए थे विद्यासागर महाराज

आचार्य विद्यासागर जी महाराज नागपुर रामटेक से विहार करते हुए बुरहानपुर से खंडवा पहुंचे थे. यहां सर्राफा स्थित जैन धर्मशाला में आचार्य श्री संघ सहित विराजमान थे. आचार्य श्री के देवलोकगमन पर खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार देर शाम को सराफा जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई. सुनील जैन के अनुसार खंडवा के नगर निगम प्रांगण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने दो दिन तक प्रवचन हुए थे, जिसका लाभ खंडवावासियों ने लिया था. खंडवा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान, ठाकुर शिवकुमार सिंह ने आचार्य श्री के साथ पदयात्रा भी की थी.

ALSO READ:

खंडवा के पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने गुरु माना था

बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया और शिव भैया ने आचार्य श्री को अपना गुरु माना था. जहां भी गुरुदेव रहते थे, वे दर्शन करने अवश्य जाते थे. खंडवा नगर निगम प्रांगण के इस प्रवचन मंच से शाकाहार एवं देश से गौमाता का मांस निर्यात बंद हो, इस संकल्प की शुरुआत की गयी थी. खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार को सराफा जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई जो सराफा, रामगंज बुधवारा, घंटाघर होते हुए विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक से घासपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां शोक सभा का आयोजन हुआ.

खंडवा। राष्ट्रीय संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन रविवार को हुआ. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के चंद्र गिरी तीर्थ पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु भी शामिल हुए. इस दौरान खंडवा में आचार्य श्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज दादाजी की इस नगरी में 17 व 18 मार्च 1997 को 2 दिन धर्म की प्रभावना के लिए रुके थे.

नागपुर से खंडवा विहार करते हुए आए थे विद्यासागर महाराज

आचार्य विद्यासागर जी महाराज नागपुर रामटेक से विहार करते हुए बुरहानपुर से खंडवा पहुंचे थे. यहां सर्राफा स्थित जैन धर्मशाला में आचार्य श्री संघ सहित विराजमान थे. आचार्य श्री के देवलोकगमन पर खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार देर शाम को सराफा जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई. सुनील जैन के अनुसार खंडवा के नगर निगम प्रांगण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने दो दिन तक प्रवचन हुए थे, जिसका लाभ खंडवावासियों ने लिया था. खंडवा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान, ठाकुर शिवकुमार सिंह ने आचार्य श्री के साथ पदयात्रा भी की थी.

ALSO READ:

खंडवा के पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने गुरु माना था

बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदू भैया और शिव भैया ने आचार्य श्री को अपना गुरु माना था. जहां भी गुरुदेव रहते थे, वे दर्शन करने अवश्य जाते थे. खंडवा नगर निगम प्रांगण के इस प्रवचन मंच से शाकाहार एवं देश से गौमाता का मांस निर्यात बंद हो, इस संकल्प की शुरुआत की गयी थी. खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार को सराफा जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई जो सराफा, रामगंज बुधवारा, घंटाघर होते हुए विट्ठल मंदिर, बजरंग चौक से घासपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां शोक सभा का आयोजन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.