ETV Bharat / state

दोस्त ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, 48 घंटे में कातिल गिरफ्तार - Dinesh Murder Case Revealed - DINESH MURDER CASE REVEALED

Udham Singh Nagar Dinesh Murder Case Revealed उधमसिंह नगर के खटीमा थाना पुलिस ने दिनेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Udham Singh Nagar Dinesh Murder Case Revealed
खटीमा पुलिस ने दिनेश चंद्र के हत्यारे वीरेंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार किया (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:30 AM IST

खटीमा पुलिस ने दिनेश चंद्र के हत्यारे वीरेंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार किया (VIDEO- ETV Bharat)

खटीमा/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हत्यारा मृतक का बचपन का दोस्त है. आरोपी से घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. आरोपी को खटीमा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा थाना क्षेत्र के बिरिया मझोला में 30 जुलाई की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. युवक के सिर से खून निकल रहा था. सीने में गोली मारी गई थी. घटना को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल भेजा गया. मौके पर टीम को एक टोपी बरामद हुई. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद्र के रूप में हुई.

वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दिनेश चंद्र कुछ दिन पहले ही हिसार (हरियाणा) से घर आया था. वह वहां फैक्ट्री में काम करता था. 29 जुलाई की शाम लगभग 8 बजे दोस्त के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान सुबह उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

एसएसपी ने बताया कि, पुलिस ने टोपी के आधार पर मृतक के दोस्त को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो दोस्त ने हत्या की बात कबूली. आरोपी ने बताया की 29 जुलाई की रात दोनों ने बिरिया मझोला में बैठकर खूब शराब पी. पूछताछ में ये भी सामने आया कि, मृतक दिनेश के आरोपी की भाभी के साथ अवैध संबंध थे. उस दौरान भी आरोपी ने दिनेश से उसकी भाभी से दूर रहने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आवेश में आकर आरोपी ने तमंचे से दिनेश के सीने पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना के 48 घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को बिरिया मझोला में घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरा वाहन और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल

खटीमा पुलिस ने दिनेश चंद्र के हत्यारे वीरेंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार किया (VIDEO- ETV Bharat)

खटीमा/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हत्यारा मृतक का बचपन का दोस्त है. आरोपी से घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. आरोपी को खटीमा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा थाना क्षेत्र के बिरिया मझोला में 30 जुलाई की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. युवक के सिर से खून निकल रहा था. सीने में गोली मारी गई थी. घटना को देखते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल भेजा गया. मौके पर टीम को एक टोपी बरामद हुई. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद्र के रूप में हुई.

वहीं, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दिनेश चंद्र कुछ दिन पहले ही हिसार (हरियाणा) से घर आया था. वह वहां फैक्ट्री में काम करता था. 29 जुलाई की शाम लगभग 8 बजे दोस्त के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रातभर घर नहीं लौटा. खोजबीन के दौरान सुबह उसकी मौत की खबर मिली. मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

एसएसपी ने बताया कि, पुलिस ने टोपी के आधार पर मृतक के दोस्त को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो दोस्त ने हत्या की बात कबूली. आरोपी ने बताया की 29 जुलाई की रात दोनों ने बिरिया मझोला में बैठकर खूब शराब पी. पूछताछ में ये भी सामने आया कि, मृतक दिनेश के आरोपी की भाभी के साथ अवैध संबंध थे. उस दौरान भी आरोपी ने दिनेश से उसकी भाभी से दूर रहने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. आवेश में आकर आरोपी ने तमंचे से दिनेश के सीने पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना के 48 घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को बिरिया मझोला में घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरा वाहन और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.