बाड़मेर. जिले के सदर थाना इलाके से लापता खरथाराम के मामले में दो दिन पहले बाड़मेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था. खरताराम की नाबालिग पत्नी ने ही एक साल पहले अपने प्रेमी दिनेशपुरी के साथ मिलकर खरताराम की हत्या कर दी थी. इसके बाद दिनेशपुरी ने शव को गांव के ही एक टांके में डाल दिया था. इस संबंध में बाड़मेर पुलिस पहले आरोपी दिनेशपुरी को गिरफ्तार किया था, अब मृतक खरथाराम की नाबालिग पत्नी को भी पुलिस ने गुरुवार को संरक्षण में ले लिया है.
दरअसल जिले के सदर थाना क्षेत्र में मई 2023 में पहले खरताराम की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. ऐसे में पीड़ित परिवार ने नामजद मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन बावजूद इसके इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को एक साल तक का समय लग गया.
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने खरताराम हत्या प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी दिनेशपुरी से पूछताछ के बाद हुए खुलासे में भी विधि से संघर्षरत नाबालिग पत्नी को गुरुवार को संरक्षण में ले लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया और मेडिकल करवाकर कोर्ट के आदेश पर नारी निकेतन जोधपुर भेज दिया है. वहीं इस मामले में अन्य एक आरोपी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
शादी के बाद भी स्कूल का प्यार नहीं भूल पाई : पुलिस के मुताबिक आरोपी दिनेशपुरी और मृतक की पत्नी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान खरथाराम से लड़की की शादी हो गई. शादी के बाद से ही खरथाराम और उसकी पत्नी के बीच अनबन चली आ रही थी. शादी के बाद भी वह अपने स्कूल के प्यार को नहीं भूल पाई. पत्नी को खरथाराम पसंद नहीं था. इस वजह से खरथाराम और उसकी पत्नी परिवार से अलग एक घर में रहने लगे थे. खरथाराम पत्नी और उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था. ऐसे में 4 मई 2023 की रात्रि को पत्नी ने अपने प्रेमी दिनेश पुरी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से खरथाराम की हत्या कर दी थी.
आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर : मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर खरथाराम के शव को पूरी प्लानिंग करके इस तरीके से ठिकाने लगाया ताकि किसी को इसकी कानों कान खबर तक ना लगे. यही वजह है कि पुलिस को इस पूरे मामले का पर्दा उठाने में एक साल का वक्त लग गया. पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी प्रेमी दिनेशपुरी को गिरफ्तार करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं एक अन्य से पूछताछ कर रही है. जबकि मृतक की नाबालिग पत्नी को पुलिस ने सरंक्षण में लेकर कोर्ट के आदेश पर नारी निकेतन जोधपुर भेज दिया है. एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.