ETV Bharat / state

खरगोन में SDM की स्कार्पियो से 2 लोगों की मौत, कार सवार 5 लोग घायल - KHARGONE ROAD ACCIDENT

खरगोन के कोतवाली क्षेत्र के डायवर्सन रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत गई, 5 घायल हैं.

KHARGONE 2 DEATH IN ROAD ACCIDENT
खरगोन रोड एक्सीडेंट में 2 की मौत 5 घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 7:28 PM IST

खरगोन: शहर कोतवाली के डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एसडीएम की स्कार्पियो और इको वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार

बताया जा रहा है कि डालकी गांव के एक परिवार के 7 लोग इको वाहन में सवार होकर शादी में शामिल होने बुरहानपुर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही सेंधवा के एसडीएम आशीष वर्मा की गाड़ी ने वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल उमरखली और 50 वर्षीय शोभाराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश और राधा बाई घायल हो गए. वहीं, एसडीएम सेंधवा के ड्राइवर सादिक उमेद को भी चोटें आई हैं. सादिक उमेद ने बताया कि "घटना के समय एसडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. गाड़ी सर्विसिंग के लिए गई थी, वहां से वापस आते समय हादसा हो गया."

शदी में जा रहे परिवार की गाड़ी एसडीएम की वाहन से टकराई (ETV Bharat)

खरगोन एसडीएम पहुंचे अस्पताल

इस मामले को लेकर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने बताया कि "रविवार सुबह 7 बजे की दुर्घटना है. एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी. खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 5 घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है."

खरगोन: शहर कोतवाली के डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एसडीएम की स्कार्पियो और इको वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार

बताया जा रहा है कि डालकी गांव के एक परिवार के 7 लोग इको वाहन में सवार होकर शादी में शामिल होने बुरहानपुर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही सेंधवा के एसडीएम आशीष वर्मा की गाड़ी ने वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल उमरखली और 50 वर्षीय शोभाराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश और राधा बाई घायल हो गए. वहीं, एसडीएम सेंधवा के ड्राइवर सादिक उमेद को भी चोटें आई हैं. सादिक उमेद ने बताया कि "घटना के समय एसडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. गाड़ी सर्विसिंग के लिए गई थी, वहां से वापस आते समय हादसा हो गया."

शदी में जा रहे परिवार की गाड़ी एसडीएम की वाहन से टकराई (ETV Bharat)

खरगोन एसडीएम पहुंचे अस्पताल

इस मामले को लेकर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने बताया कि "रविवार सुबह 7 बजे की दुर्घटना है. एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी. खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 5 घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है."

Last Updated : Nov 17, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.