खरगोन: शहर कोतवाली के डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एसडीएम की स्कार्पियो और इको वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.
शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार
बताया जा रहा है कि डालकी गांव के एक परिवार के 7 लोग इको वाहन में सवार होकर शादी में शामिल होने बुरहानपुर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही सेंधवा के एसडीएम आशीष वर्मा की गाड़ी ने वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल उमरखली और 50 वर्षीय शोभाराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश और राधा बाई घायल हो गए. वहीं, एसडीएम सेंधवा के ड्राइवर सादिक उमेद को भी चोटें आई हैं. सादिक उमेद ने बताया कि "घटना के समय एसडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. गाड़ी सर्विसिंग के लिए गई थी, वहां से वापस आते समय हादसा हो गया."
- काल बनी रफ्तार! बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 छात्रों की मौत
- मुरैना स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार हुई भिड़ंत, तीन की गई जान, दो गंभीर
खरगोन एसडीएम पहुंचे अस्पताल
इस मामले को लेकर खरगोन एसडीएम बीएस कनेश ने बताया कि "रविवार सुबह 7 बजे की दुर्घटना है. एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी. खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 5 घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है."