ETV Bharat / state

खरगोन में दिनदहाड़े RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली, जांच में जुटी पुलिस - खरगोन आरटीआई कार्यकर्ता फायरिंग

Khargone Firing on RTI Activist: खरगोन के बिस्टान थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आरटीआई कार्यकर्ता पर फायरिंग कर दी है. हमले में कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Firing on rti activist Khargone
खरगोन में RTI कार्यकर्ता पर फायरिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:07 PM IST

खरगोन में दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता को दो युवकों ने गोली मार घायल कर दिया. घायल आरटीआई कार्यकर्ता को कमर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है, जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है. हालांकि पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है कि आखिर यह गोलीकांड किस वजह से हुआ है.

बाइक सवारों ने की फायरिंग

आरटीआई कार्यकर्ता पंडरी निरगुडे ने बताया कि ''उनकी पत्नी हलदीया घाटी के समीप ग्राम लोनारा स्थित प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ है. वे खरगोन से सुबह उसे बाइक पर स्कूल छोड़ने गये थे. जिसके बाद वापस लौटते समय लोनारा से कुछ दूरी पर स्थित गिट्टी खदान के समीप बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से फायरिंग की. उन्होंने 2 फायर किये, जिसमें से एक गोली कमर में लगी. इसी दौरान पीछे से कोई बाइक सवार आ गया, जिसे देख वह भाग निकले. इसके बाद मोबाइल पर पत्नी और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.''

पीड़ित ने कर रखी हैं कई शिकायतें

पंडरी निरगुडे ने बताया कि ''उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने के साथ ही वन विभाग के मामलों में शिकायतें कर रखी हैं. उन्हें आशंका है की इसी कारण उन पर हमला किया गया है.'' वहीं, जिला अस्पताल खरगोन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर चेतन ने बताया कि ''बुधवार दोपहर के समय एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जिसकी पीठ में गोली लगी थी. उसकी पीठ से गोली निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन घाव अधिक गहरा होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है.

Also Read:

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि ''अभी पूरा मामला जांच में है और अभी वे हमला करने वाले हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. उसके बाद विवेचना में सभी चीजों का खुलासा होगा कि इस पूरे गोली कांड के पीछे क्या मकसद था.

खरगोन में दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता को दो युवकों ने गोली मार घायल कर दिया. घायल आरटीआई कार्यकर्ता को कमर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है, जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है. हालांकि पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है कि आखिर यह गोलीकांड किस वजह से हुआ है.

बाइक सवारों ने की फायरिंग

आरटीआई कार्यकर्ता पंडरी निरगुडे ने बताया कि ''उनकी पत्नी हलदीया घाटी के समीप ग्राम लोनारा स्थित प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ है. वे खरगोन से सुबह उसे बाइक पर स्कूल छोड़ने गये थे. जिसके बाद वापस लौटते समय लोनारा से कुछ दूरी पर स्थित गिट्टी खदान के समीप बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से फायरिंग की. उन्होंने 2 फायर किये, जिसमें से एक गोली कमर में लगी. इसी दौरान पीछे से कोई बाइक सवार आ गया, जिसे देख वह भाग निकले. इसके बाद मोबाइल पर पत्नी और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.''

पीड़ित ने कर रखी हैं कई शिकायतें

पंडरी निरगुडे ने बताया कि ''उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने के साथ ही वन विभाग के मामलों में शिकायतें कर रखी हैं. उन्हें आशंका है की इसी कारण उन पर हमला किया गया है.'' वहीं, जिला अस्पताल खरगोन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर चेतन ने बताया कि ''बुधवार दोपहर के समय एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जिसकी पीठ में गोली लगी थी. उसकी पीठ से गोली निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन घाव अधिक गहरा होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है.

Also Read:

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि ''अभी पूरा मामला जांच में है और अभी वे हमला करने वाले हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. उसके बाद विवेचना में सभी चीजों का खुलासा होगा कि इस पूरे गोली कांड के पीछे क्या मकसद था.

Last Updated : Feb 8, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.