खरगोन। अक्सर हम देखते हैं कि आपसी वाद विवाद बढ़ने के पश्चाचात थाने पहुंचते हैं और पुलिस पीड़ित की सुनवाई करते हुए आरोपी पक्ष के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करती है. लेकिन खरगोन जिले के भीकनगांव में बाहर तो वाद विवाद हुआ ही, लेकिन थाने के अंदर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल महिला सफाईकर्मियों ने थाने के अंदर ही सफाई दारोगा को सामूहिक रूप से पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
थाने में दरोगा की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला भीकनगांव नगर परिषद के सफाई दरोगा के साथ घटित हुआ है. जिसमें महिलाओं ने थाने के अंदर ही उनके साथ सामूहिक रुप से मारपीट कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाओं की मारपीट से बचने के लिए सफाई दारोगा पुलिस की तरफ दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहा है. साथ ही मारपीट कर रही महिलाएं इस दौरान उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
छुट्टी को लेकर दरोगा और सफाईकर्मी में विवाद
यह वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि ट्रेचिंग ग्राउंड पर नगर परिषद के अधिकारी और सफाई कर्मचारी के बीच काम से छुट्टी मांगने को लेकर विवाद हुआ, जो कि थाने तक पहुंचा. जहां एक सफाई कर्मचारी की पत्नी ने सफाई दारोगा पर अपने साथ भी मारपीट और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए अन्य महिलाकर्मियों के साथ मिलकर नगर परिषद के दरोगा की जमकर पिटाई कर दी.
Also Read: |
पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज
गौरतलब है कि, गुरुवार की दोपहर में नगर परिषद के सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन और यहां काम करने वाले कचरा वाहन के हेल्पर भारत गौहर के बीच कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया और दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए. लेकिन इसी बीच पुलिस के सामने ही सफाई कर्मचारी की पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सहायक राजस्व अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी. हाथापाई में सफाईकर्मी की गर्भवती पत्नी ने भी अपने साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष पर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.