खंडवा। जिले के जावर में जनपद पंचायत सदस्य व बीजेपी नेत्री ज्योति यादव के घर में जुआ-सट्टा खिलाया जा रहा था. इसमें बीजेपी नेत्री का पति दीपक यादव भी शामिल है. लगातार मिल रही सूचना के बाद पुलिस ने बीजेपी नेत्री के घर में छापा मारा. जावर पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी देर तक पुलिसकर्मियों से विवाद होता रहा. इस दौरान पुलिस से अभद्रता भी की गई. जनपद सदस्य की सास ने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि वर्दी उतरवा ली जाएगी.
एक कमरे में जुआ खिलाते मिला बीजेपी नेता
पुलिस छापे व धमकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि जावर पुलिस को सूचना मिली थी कि जावर में भाजपा नेता जनपद पंचायत सदस्य ज्योतिबाई और पति दीपक यादव घर मे सट्टा व जुआ चला रहे हैं. इस सूचना पर जावर थाना प्रभारी गंगा प्रसाद वर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ घर मे दबिश दी. मौके पर सट्टा और एक कमरे में जुआ चलता हुआ मिला. पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली. एक-एक कोना छाना. इस दौरान सट्टा खिलाने के सबूत के तौर पर रजिस्टर पुलिस ने जब्त किए.
ALSO READ: |
आरोपियों की मां ने दी पुलिस को धमकी
टीआई गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया "दीपक पिता पंढरीनाथ यादव, उसकी पत्नी ज्योति यादव, मां जीवन लताबाई पति पंढरीनाथ पर सट्टा एक्ट में केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता व उसके परिवार ने अभद्रता करते हुए विरोध किया." गौरतलब है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर यादव दंपती और उनकी मां पुलिस से भिड़ गई. इस दौरान पुलिस व आरोपियों के बीच काफी विवाद हुआ. शोर होता देखकर घर के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए.