ETV Bharat / state

खंडवा में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक फैली लपटें देख सहमे लोग, कॉटन की गठानें जलकर खाक - khandwa fire news - KHANDWA FIRE NEWS

खंडवा में वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. आगजनी में वेयरहाउस में रखी कॉटन की गठानें जलकर खाक हो गई. तीन थाना क्षेत्रों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

KHANDWA FIRE NEWS
खंडवा में वेयर हाउस में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:32 AM IST

वेयर हाउस में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

खंडवा। शहर से करीब दस किलोमीटर दूर पंधाना रोड पर ग्राम पंजारिया में एक वेयरहाउस में आग लगने से हड़कप मच गया. आग वेयर हाउस रखी कॉटन की गठानों में लगी. आग की लपटे करीब पांच किलोमीटर से दिखाई दे रही थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. फिर पंधाना, पदम नगर और छैगांव माखन के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

अचानक वेयर हाउस में लगी आग

घटना बुधवार रात करीब 12.50 की है. पंधाना रोड पर ग्राम पंजरिया में प्रगति वेयर हाउस में अचानक आग लगी है. वेयर हाउस में कॉटन की गठानें रखी हुई थीं. अचानक आग की लपटे निकलते देख वेयर हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग की लपटे देख ग्रामीण कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लग गए. बताया जाता है बड़ी संख्या में कॉटन की गठाने रखी हुई थी. पदामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, आरक्षक दीपेंद्र भदौरिया और सुमित को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे.

Also Read:

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर पहुंची आग, बुझाने का प्रयास जारी - Ujjain Electronic Shop Fire

विदिशा में धू-धू कर जलते 7 पेड़ों का हैरान करने वाला वीडियो, आसमान से गिरी बिजली और सब स्वाह

इलेक्ट्रॉनिक बाइक में लगी आग, कुछ ही मिनटों में खाक हुआ वाहन

मशक्कत के बाद बुझी आग

वे ग्रामीणों के साथ पंधाना और खंडवा के दमकल वाहनों से आग बुझाने में लग गए. इस बीच अन्य थानों से भी पुलिस अधिकारी आ गए. वेयर हाउस के कर्मचारियों के साथ गांव के युवक भी कपास की गठानें निकालने में लगे रहे. वेयर हाउस के अंदर लगी आग बेकाबू होती गई. तीन थाना क्षेत्रों से दमकल वाहन आग बुझाने का प्रयास करते रहे, रात 2 बजे तक आग नहीं बुझ पाई थी. आग को देख घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही 20 पुलिसकर्मी लोगों को आग की तरह जाने से रोकते रहे. पदम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह चौहान ने बताया कि ''पंजरियां में मेघराज जैन का वेयर हाउस है. इन्होंने स्टार एग्रो कंपनी को किराए पर दे रखा है. वेयर हाउस का नाम पद्मावती है. आग को बुझा लिया गया है.''

वेयर हाउस में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

खंडवा। शहर से करीब दस किलोमीटर दूर पंधाना रोड पर ग्राम पंजारिया में एक वेयरहाउस में आग लगने से हड़कप मच गया. आग वेयर हाउस रखी कॉटन की गठानों में लगी. आग की लपटे करीब पांच किलोमीटर से दिखाई दे रही थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. फिर पंधाना, पदम नगर और छैगांव माखन के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

अचानक वेयर हाउस में लगी आग

घटना बुधवार रात करीब 12.50 की है. पंधाना रोड पर ग्राम पंजरिया में प्रगति वेयर हाउस में अचानक आग लगी है. वेयर हाउस में कॉटन की गठानें रखी हुई थीं. अचानक आग की लपटे निकलते देख वेयर हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आग की लपटे देख ग्रामीण कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लग गए. बताया जाता है बड़ी संख्या में कॉटन की गठाने रखी हुई थी. पदामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, आरक्षक दीपेंद्र भदौरिया और सुमित को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे.

Also Read:

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर पहुंची आग, बुझाने का प्रयास जारी - Ujjain Electronic Shop Fire

विदिशा में धू-धू कर जलते 7 पेड़ों का हैरान करने वाला वीडियो, आसमान से गिरी बिजली और सब स्वाह

इलेक्ट्रॉनिक बाइक में लगी आग, कुछ ही मिनटों में खाक हुआ वाहन

मशक्कत के बाद बुझी आग

वे ग्रामीणों के साथ पंधाना और खंडवा के दमकल वाहनों से आग बुझाने में लग गए. इस बीच अन्य थानों से भी पुलिस अधिकारी आ गए. वेयर हाउस के कर्मचारियों के साथ गांव के युवक भी कपास की गठानें निकालने में लगे रहे. वेयर हाउस के अंदर लगी आग बेकाबू होती गई. तीन थाना क्षेत्रों से दमकल वाहन आग बुझाने का प्रयास करते रहे, रात 2 बजे तक आग नहीं बुझ पाई थी. आग को देख घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही 20 पुलिसकर्मी लोगों को आग की तरह जाने से रोकते रहे. पदम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह चौहान ने बताया कि ''पंजरियां में मेघराज जैन का वेयर हाउस है. इन्होंने स्टार एग्रो कंपनी को किराए पर दे रखा है. वेयर हाउस का नाम पद्मावती है. आग को बुझा लिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.