खंडवा। भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी पाटिल के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा खंडवा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ रोड शो कर आम सभा को संबोधित किया. सभा में सीएम ने कांग्रेस पर जमकर बोला जुबानी हमला और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए.
हेलिकॉप्टर से खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह से शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी. नागचून हेलीपेड पर सुबह करीब 11.28 बजे हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री यादव खंडवा पहुंचे. यहां से वे सीधे भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन पत्र जमा कराया. नामांकन पत्र जमा करने के बाद नगर निगम कार्यालय से रोड शो शुरू किया. मुख्यमंत्री विजय रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते रहे. आदिवासी युवक युवतियां आकर्षक वेशभूषा में रोड शो में शामिल हुए.
यहां पढ़ें... बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में |
आमसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना
आमसभा में मुख्यमंत्री यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किये गये वायदे पर कहा कि "जिनके नाना, दादी और पिता बरसों तक सरकार में रहने के बाद गरीबी खत्म नहीं कर पाए. वे अब एक दिन में गरीबी खत्म करने की बात कर रहे हैं."