ETV Bharat / state

खजुराहो लोकसभा सीट पर फिर विवाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने लगाए पन्ना कलेक्टर पर आरोप - Khajuraho seat Controversy

खजुराहो लोकसभा सीट पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने पन्ना कलेक्टर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उनकी पार्टी के पंफलेट छपवाने में बाधा डाली जा रही है.

Khajuraho Lok Sabha seat Controversy
खजुराहो लोकसभा सीट पर फिर विवाद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 4:06 PM IST

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने लगाए पन्ना कलेक्टर पर आरोप

पन्ना। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत का कहना है "खजुराहो संसदीय क्षेत्र से उनका प्रत्याशी गिरान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए पंफलेट छपवाने की अनुमति चाही गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कहा गया कि कलेक्टर भोपाल गए हैं. तीन दिन बाद अनुमति मिल सकेगी." राजपूत का कहना है कि बगैर पंफलेट के उनका प्रत्याशी कैसे प्रचार करेगा. यह घोर अन्याय है. कलेक्टर यहां पक्षपात कर रहे हैं.

पंफलेट छपवाने की अनुमति नहीं मिल रही

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार पर पक्षपातपूर्वक चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. राजपूत ने बताया "हमारी पार्टी के प्रत्याशी को चुनावी संगीत हेतु सीडी बनवाना है. इस बारे में अनुमति लेने आए थे लेकिन अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर यहां पर नहीं हैं. राजपूत ने पन्ना जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्वाचन के दौरान 24 घंटे सुविधा रहती हैं लेकिन इस प्रकार पक्षपातपूर्वक चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है."

ALSO READ:

खजुराहो सीट से मैदान में 14 प्रत्याशी , क्या वीडी शर्मा की राह आसान होगी

खजुराहो से SP कैंडिडेट का नॉमिनेशन निरस्त, अखिलेश यादव बोले-सरेआम लोकतंत्र की हत्या

समाजवाजी पार्टी ने भी लगाए थे कलेक्टर पर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा पन्ना कलेक्टर पर पक्षपातपूर्वक प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त करने के आरोप लगाए थे. वहीं, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया "निर्वाचन कार्य में ऐसा नहीं हो सकता, इसमें निरंतर कार्य चलता रहता है. पंफलेट एवं संगीत सीडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. शायद उन्होंने किया नहीं होगा, लेकिन मैं दिखवा लेता हूं." गौरतलब है कि खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के सामने अब कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है. सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया जा चुका है.

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने लगाए पन्ना कलेक्टर पर आरोप

पन्ना। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत का कहना है "खजुराहो संसदीय क्षेत्र से उनका प्रत्याशी गिरान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए पंफलेट छपवाने की अनुमति चाही गई लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कहा गया कि कलेक्टर भोपाल गए हैं. तीन दिन बाद अनुमति मिल सकेगी." राजपूत का कहना है कि बगैर पंफलेट के उनका प्रत्याशी कैसे प्रचार करेगा. यह घोर अन्याय है. कलेक्टर यहां पक्षपात कर रहे हैं.

पंफलेट छपवाने की अनुमति नहीं मिल रही

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार पर पक्षपातपूर्वक चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. राजपूत ने बताया "हमारी पार्टी के प्रत्याशी को चुनावी संगीत हेतु सीडी बनवाना है. इस बारे में अनुमति लेने आए थे लेकिन अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर यहां पर नहीं हैं. राजपूत ने पन्ना जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्वाचन के दौरान 24 घंटे सुविधा रहती हैं लेकिन इस प्रकार पक्षपातपूर्वक चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है."

ALSO READ:

खजुराहो सीट से मैदान में 14 प्रत्याशी , क्या वीडी शर्मा की राह आसान होगी

खजुराहो से SP कैंडिडेट का नॉमिनेशन निरस्त, अखिलेश यादव बोले-सरेआम लोकतंत्र की हत्या

समाजवाजी पार्टी ने भी लगाए थे कलेक्टर पर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा पन्ना कलेक्टर पर पक्षपातपूर्वक प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त करने के आरोप लगाए थे. वहीं, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया "निर्वाचन कार्य में ऐसा नहीं हो सकता, इसमें निरंतर कार्य चलता रहता है. पंफलेट एवं संगीत सीडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. शायद उन्होंने किया नहीं होगा, लेकिन मैं दिखवा लेता हूं." गौरतलब है कि खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के सामने अब कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है. सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.