इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर दर्शन व्यवस्था की गई है. 10 दिनी उत्सव के दौरान भगवान गणेश को भांति-भांति के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा. प्रशासन का मानना है कि गणेश पर्व के दौरान करीब 15 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे. खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन ने दर्शन को लेकर विशेष व्यवस्था की है. महाकाल मंदिर में जिकजेक के माध्यम भक्तों को दर्शन कराए जाते हैं. इसी तर्ज पर खजराना गणेश के भी दर्शन भक्त कर सकेंगे.
मंदिर के अंदर अयोध्या का राममंदिर भी
मंदिर में गणेश उत्सव को देखते हुए खास सज्जा की जा रही है. मंदिर के अंदर अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल बनाया गया है तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 30 सीसीटीवी के साथ ही चार थानों का बल और 50 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. इसके साथ ही नगर सुरक्षा समितियां के लोगों को भी व्यवस्था में लगाया जाएगा. इस बार खास बात ये है कि भगवान गणेश को 3 करोड़ रुपए के नए स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया जाएगा, जिसके दर्शन करने भी भारी तादाद में भक्तों के आने की उम्मीद है.
ये खबरें भी पढ़ें... 27 सालों बाद गणेश चतुर्थी पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना |
गणेश चतुर्थी पर सवा लाख मोदक का भोग
भगवान गणेश को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाकर आरती की जाएगी. गणेश चतुर्थी पर सवा लाख मोदक का भोग लगाने के बाद अगले 9 दिन तक भगवान को अलग-अलग लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा. फिलहाल इस साल खजराना गणेश में और भी कई तरह की तैयारी की गई हैं. 10 दिनी उत्सव में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह से गणेशजी का श्रृंगार किया जाएगा. भक्तों को भी अलग-अलग तरह का प्रसाद वितरित किया जाएगा. भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष इंतजाम किए हैं.