ETV Bharat / state

खैर उपचुनाव; ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, शाम 5 बजे तक 46.30% वोटिंग हुई - KHAIR BY ELECTION LATEST UPDATES

खैर उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी.
खैर उपचुनाव के प्रमुख प्रत्याशी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 6:19 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 7:25 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. खैर उपचुनाव में 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां 11 बजे तक 19.18% वोटिंग हुई है. यहां तीन बजे तक 39.86% वोटिंग हुई थी. शाम 5 बजे तक 46.30% वोटिंग हुई. इनमें समाजवादी पार्टी से चारू कैन, बीजेपी से सुरेंद्र दिलेर, बसपा से पहल सिंह, आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार चोटल प्रत्याशी हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

4:34 PM, 20 Nov 2024 (IST)

खैर में 3 बजे तक 39.86% वोटिंग हुई

अलीगढ़: यहां 11 बजे तक 19.18% वोटिंग हुई है. यहां तीन बजे तक 39.86% वोटिंग हुई है.

चुनाव अपडेट
चुनाव अपडेट (Photo Credit; ETV Bharat)

11:33 AM, 20 Nov 2024 (IST)

चमन नगरिया में मतदान बहिष्कार, हाईटेंशन लाइन बनी कारण

चमन नगरिया गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. गांव के बूथ नंबर 308 पर ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के कारण लगातार हो रहे हादसों का हवाला देते हुए वोट डालने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से आए दिन हादसे होते हैं, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हाल ही में एक बच्चा इस लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल बच्चे को मौके पर लाकर विरोध प्रदर्शन किया और मतदान केंद्र पर जाम लगा दिया. चमन नगरिया गांव में लगभग 1200 से अधिक वोटर हैं, लेकिन सभी ने एकजुट होकर इस चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया. उनकी मांग है कि जब तक हाईटेंशन लाइन को हटाया नहीं जाता या इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता, वे मतदान नहीं करेंगे. हालांकि, प्रशासन के समझाने पर ग्रामीण मान गए और 11:30 बजे के बाद वोटिंग के लिए बूथों पर गए.

खैर उपचुनाव
खैर उपचुनाव (Photo Credit; ETV Bharat)

10:27 AM, 20 Nov 2024 (IST)

चंदौस के जला कसेरू में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

अलीगढ़: चंदौस के जला कसेरू में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. प्राथमिक विद्यायल में बने मतदान केंद्र में कीचड़ और पानी भरा होने से ग्रामीण नाराज बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रधान पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंची है.

खैर उपचुनाव
खैर उपचुनाव (Photo Credit; ETV Bharat)

10:01 AM, 20 Nov 2024 (IST)

खैर में 09.30% मतदान

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.

9:15 AM, 20 Nov 2024 (IST)

शुरुआती 2 घंटे में 9 फीसद मतदान

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट उपचुनाव का मतदान काफी धीमी गति से हो रहा है. शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक खैर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 9.06% मतदान हुआ है. माना जा रहा है कि सुबह की ठंड की वजह से लोग अभी मतदान के लिए नहीं निकले हैं. धूप निकलते ही मतदाता बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे.

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. खैर उपचुनाव में 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां 11 बजे तक 19.18% वोटिंग हुई है. यहां तीन बजे तक 39.86% वोटिंग हुई थी. शाम 5 बजे तक 46.30% वोटिंग हुई. इनमें समाजवादी पार्टी से चारू कैन, बीजेपी से सुरेंद्र दिलेर, बसपा से पहल सिंह, आजाद समाज पार्टी से नितिन कुमार चोटल प्रत्याशी हैं. एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

4:34 PM, 20 Nov 2024 (IST)

खैर में 3 बजे तक 39.86% वोटिंग हुई

अलीगढ़: यहां 11 बजे तक 19.18% वोटिंग हुई है. यहां तीन बजे तक 39.86% वोटिंग हुई है.

चुनाव अपडेट
चुनाव अपडेट (Photo Credit; ETV Bharat)

11:33 AM, 20 Nov 2024 (IST)

चमन नगरिया में मतदान बहिष्कार, हाईटेंशन लाइन बनी कारण

चमन नगरिया गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. गांव के बूथ नंबर 308 पर ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के कारण लगातार हो रहे हादसों का हवाला देते हुए वोट डालने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से आए दिन हादसे होते हैं, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हाल ही में एक बच्चा इस लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल बच्चे को मौके पर लाकर विरोध प्रदर्शन किया और मतदान केंद्र पर जाम लगा दिया. चमन नगरिया गांव में लगभग 1200 से अधिक वोटर हैं, लेकिन सभी ने एकजुट होकर इस चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया. उनकी मांग है कि जब तक हाईटेंशन लाइन को हटाया नहीं जाता या इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता, वे मतदान नहीं करेंगे. हालांकि, प्रशासन के समझाने पर ग्रामीण मान गए और 11:30 बजे के बाद वोटिंग के लिए बूथों पर गए.

खैर उपचुनाव
खैर उपचुनाव (Photo Credit; ETV Bharat)

10:27 AM, 20 Nov 2024 (IST)

चंदौस के जला कसेरू में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

अलीगढ़: चंदौस के जला कसेरू में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. प्राथमिक विद्यायल में बने मतदान केंद्र में कीचड़ और पानी भरा होने से ग्रामीण नाराज बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रधान पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंची है.

खैर उपचुनाव
खैर उपचुनाव (Photo Credit; ETV Bharat)

10:01 AM, 20 Nov 2024 (IST)

खैर में 09.30% मतदान

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.

9:15 AM, 20 Nov 2024 (IST)

शुरुआती 2 घंटे में 9 फीसद मतदान

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट उपचुनाव का मतदान काफी धीमी गति से हो रहा है. शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक खैर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 9.06% मतदान हुआ है. माना जा रहा है कि सुबह की ठंड की वजह से लोग अभी मतदान के लिए नहीं निकले हैं. धूप निकलते ही मतदाता बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे.

Last Updated : Nov 20, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.