खगड़िया: सूबे में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी बिहार में अपराध नहीं रूक रहा है. कुछ दिन पहले खगड़िया में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि बदमाशों ने गुरुवार को फिर दिनदहाड़े आंगनबाड़ी सेविका के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
खगड़िया में गोली मारकर हत्या: घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बगडोर गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर रोहित राम को अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दिया. बताया जा रहा है कि रोहित राम अपने मोटरसाइकिल से खेत की तरफ जा रहे थे. तभी रोहित राम के भाई को अपराधियों ने घेर लिया और फिर रोहित राम को फोन कर बुलाया. जिसके बाद जैसे ही वह वहां पहुंचा अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और भाई को छोड़ दिया.
"पूर्व से जमीन की फसल कटाई को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद एक बार मारपीट भी हुई थी. उसी विवाद को को लेकर मेरे भाई की हत्या की गई है."-संजय राम, मृतक का भाई
अपराधियों ने छोटे भाई के सामने मारी गोली: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब अमनी गांव के वार्ड संख्या 10 की आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी के पति रोहित राम अपने भाई को बचाने के लिए घटनास्थल आ रहा था. हालांकि छोटा भाई सुरक्षित है, लेकिन बड़े भाई गोली का शिकार हो गया. परिजनों की माने तो पुरानी दुश्मनी में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
खगड़िया में ड्यूटी के दौरान चौकीदार की हत्या, परिजनों का आरोप- शराब माफियाओं ने कूच-कूचकर मार डाला
Murder In Khagaria: बासा पर बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, गोतिया में बच्चों के बीच हुआ था विवाद
Khagaria Crime : वारदातों से सहमा खगड़िया, मधेपुरा के युवक की गोली मारकर हत्या, फाइनेंस कर्मी से लूट