अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार देश दुनिया से भगवान राम के दर्शन करने के लिए लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आ चुके हैं.
इसी क्रम में बुधवार को दूसरी बार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अयोध्या एयरपोर्ट से सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे और कुछ देर विश्राम किया.
इसके बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रामलला के दर्शन करने के लिए राम मंदिर पहुंचे. गर्भगृह के सामने पहुंच कर रामलला के दर्शन कर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भाव विभोर हो गए और उसी स्थान पर बैठकर मस्तक उनके चरणों में लगाया. हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा.
इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने उन्हें श्रीरामचरित मानस की पुस्तक भेंट की. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, मैं जनवरी से दो बार अयोध्या आ चुका हूं, जो भाव उस समय था वही भाव आज भी है. मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं.
मैं अयोध्या का पड़ोसी हूं और पहले भी बहुत आता रहा हूं. यह हमारे लिए खुशी नहीं गर्व की बात है. 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं. आज केवल भगवान रामलला के दर्शन करूंगा. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या की धन्नीपुर मस्जिद के नाम पर फर्जीवाड़े की लखनऊ में दर्ज हुई FIR, साइबर सेल ने शुरू की जांच