ETV Bharat / state

केरल के वन मंत्री के साथ 15 सदस्यीय दल पहुंचा कॉर्बेट पार्क, प्रबंधन देख हुए चकित, अपने यहां भी शुरू करेंगे ऐसा टूरिज्म - CORBETT NATIONAL PARK UTTARAKHAND

केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन समेत विधायकों का दल पहुंचा कॉर्बेट नेशनल पार्क, पर्यटन और वन्यजीवों की सुरक्षा में सामंजस्य देखकर की तारीफ

KERALA FOREST MINISTER AKSASEENDRAN
केरल के वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री एके ससींद्रन समेत अन्य लोग (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 5:37 PM IST

रामनगर: केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन के साथ 15 लोगों का दल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचा है. इस दल में शामिल वन मंत्री, विधायकों के साथ अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने कॉर्बेट पार्क को करीब से निहारा. साथ ही कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से यहां के वन एवं वन्यजीवों के प्रबंधन आदि विषयों पर अहम जानकारियां ली. वहीं, केरल के वन मंत्री ने कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन की तारीफ भी की.

केरल से दल पहुंचा है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: बता दें कि केरल से वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री एके ससींद्रन समेत 15 लोगों का दल दो दिवसीय दौरे पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचा. दल में केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन, केरल विधायक नजीब कंथापुरम, विधायक कुन्नपिल्ली के साथ ही वन विभाग के अफसर समेत 15 लोगों का दल कॉर्बेट पार्क पहुंचा. उन्होंने पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम किया.

केरल के वन मंत्री के साथ 15 सदस्यीय दल पहुंचा कॉर्बेट पार्क (वीडियो- ETV Bharat)

आज कॉर्बेट कार्यालय में केरल से पहुंचे वन मंत्री एके ससींद्रन समेत अन्य लोगों के साथ कॉर्बेट प्रशासन की एक अहम बैठक भी हुई. जिसमें केरल से आए दल ने कॉर्बेट पार्क में किस तरीके से वन्यजीव प्रबंधन किया जाता है? मानव वन्यजीव को लेकर क्या काम किए जा रहे हैं? अन्य वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इसकी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने ये भी जाना कि करीब 1,213 स्क्वायर किलोमीटर में फैले कॉर्बेट पार्क में किस तरीके से इतने बाघ निवास करते हैं.

Kerala Forest Minister AK Saseendran
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में केरल के मंत्री और विधायक (फोटो- ETV Bharat)

पर्यटन और वन्यजीवों की सुरक्षा में सामंजस्य देख केरल के मंत्री गदगद: केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन समेत अन्य लोगों ने ये भी जाना कि किस तरह कॉर्बेट पार्क के अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से जंगलों में बाघों की सुरक्षा की जाती है, किस तरह उनका प्रबंधन किया जाता है. किस तरह पर्यटन और वन्यजीवों की सुरक्षा में सामंजस्य बैठाया जाता है. इसकी बारीकी से जानकारी ली. वहीं, कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन को देख केरल के वन मंत्री ससींद्रन ने कॉर्बेट प्रशासन की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने केरल में भी इस तरीके का टूरिज्म शुरू करने की बात कही.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन के साथ 15 लोगों का दल विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचा है. इस दल में शामिल वन मंत्री, विधायकों के साथ अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने कॉर्बेट पार्क को करीब से निहारा. साथ ही कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों से यहां के वन एवं वन्यजीवों के प्रबंधन आदि विषयों पर अहम जानकारियां ली. वहीं, केरल के वन मंत्री ने कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन की तारीफ भी की.

केरल से दल पहुंचा है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: बता दें कि केरल से वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री एके ससींद्रन समेत 15 लोगों का दल दो दिवसीय दौरे पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचा. दल में केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन, केरल विधायक नजीब कंथापुरम, विधायक कुन्नपिल्ली के साथ ही वन विभाग के अफसर समेत 15 लोगों का दल कॉर्बेट पार्क पहुंचा. उन्होंने पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम किया.

केरल के वन मंत्री के साथ 15 सदस्यीय दल पहुंचा कॉर्बेट पार्क (वीडियो- ETV Bharat)

आज कॉर्बेट कार्यालय में केरल से पहुंचे वन मंत्री एके ससींद्रन समेत अन्य लोगों के साथ कॉर्बेट प्रशासन की एक अहम बैठक भी हुई. जिसमें केरल से आए दल ने कॉर्बेट पार्क में किस तरीके से वन्यजीव प्रबंधन किया जाता है? मानव वन्यजीव को लेकर क्या काम किए जा रहे हैं? अन्य वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर भी क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इसकी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने ये भी जाना कि करीब 1,213 स्क्वायर किलोमीटर में फैले कॉर्बेट पार्क में किस तरीके से इतने बाघ निवास करते हैं.

Kerala Forest Minister AK Saseendran
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में केरल के मंत्री और विधायक (फोटो- ETV Bharat)

पर्यटन और वन्यजीवों की सुरक्षा में सामंजस्य देख केरल के मंत्री गदगद: केरल के वन मंत्री एके ससींद्रन समेत अन्य लोगों ने ये भी जाना कि किस तरह कॉर्बेट पार्क के अधिकारी और वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से जंगलों में बाघों की सुरक्षा की जाती है, किस तरह उनका प्रबंधन किया जाता है. किस तरह पर्यटन और वन्यजीवों की सुरक्षा में सामंजस्य बैठाया जाता है. इसकी बारीकी से जानकारी ली. वहीं, कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन को देख केरल के वन मंत्री ससींद्रन ने कॉर्बेट प्रशासन की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने केरल में भी इस तरीके का टूरिज्म शुरू करने की बात कही.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 29, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.