नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मुझे जेल नहीं भेजना चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को जिताएं. जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहां पर हाथ के पंजे और जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं वहां झाड़ू का बटन दबाएं. वोट डालने से पहले सोच लेना मुझे जेल भेजना है या नहीं. मैंने लोगों के लिए काम किया, इसलिए मुझे जेल में डाला गया.
अशोक विहार में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे जेल में डाल दिया. अंदर आप लोगों की बहुत याद आई. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. मुझे पता है आप लोग भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. दोस्तों मैं बहुत छोटा आदमी हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे जेल में क्यों डाल दिया गया. मेरा कसूर क्या है. मेरा कसूर बस इतना है कि आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बनाए, बच्चों का भविष्य बनाया, दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री दी, लोगों के फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोला.
उन्होंने कहा कि मैंने लोगों के लिए दवाइयां फ्री कर दी, लेकिन मैं जब जेल गया तो 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दी. 30 साल से शुगर का मरीज हूं. 10 साल से रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. 350 तक शुगर पहुंच गया था. ज्यादा दिन तक शुगर रह जाए तो लीवर किडनी खराब हो जाता है. इन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की लेकिन मैं टूटा नहीं. कमल का बटन दबाया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : जेल से निकलने के बाद पहली बार पंजाब में हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, 16 मई को अमृतसर में मेगा रोड शो
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि 25 मई को वोट डालने के लिए जाएंगे. यदि आपने कमल का बटन दबा दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा. यदि कांग्रेस को वोट दिया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब वोट देने जाना तो यह सोच कर जाना कि केजरीवाल को जेल भेजना है कि नहीं भेजना है. उन्होंने कहा कि जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.