ETV Bharat / state

'जो केजरीवाल से करे प्यार वो मोदी को करे इनकार...', चांदनी चौक में रोड शो कर केजरीवाल की अपील - Kejriwal road show in Chandni Chowk - KEJRIWAL ROAD SHOW IN CHANDNI CHOWK

Kejriwal road show in Chandni Chowk: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भावुक अपील की और कहा अगर मुझे जेल नहीं भेजना है तो इंडिया गठबंधन को चुने. साथ ही नारा दिया जो केजरीवाल से करे प्यार वो मोदी को करे इनकार

चांदनी चौक में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में केजरीवाल का रोड शो
चांदनी चौक में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में केजरीवाल का रोड शो (दिल्ली कांग्रेस X हैंडल.)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मुझे जेल नहीं भेजना चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को जिताएं. जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहां पर हाथ के पंजे और जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं वहां झाड़ू का बटन दबाएं. वोट डालने से पहले सोच लेना मुझे जेल भेजना है या नहीं. मैंने लोगों के लिए काम किया, इसलिए मुझे जेल में डाला गया.

अशोक विहार में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे जेल में डाल दिया. अंदर आप लोगों की बहुत याद आई. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. मुझे पता है आप लोग भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. दोस्तों मैं बहुत छोटा आदमी हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे जेल में क्यों डाल दिया गया. मेरा कसूर क्या है. मेरा कसूर बस इतना है कि आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बनाए, बच्चों का भविष्य बनाया, दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री दी, लोगों के फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोला.

उन्होंने कहा कि मैंने लोगों के लिए दवाइयां फ्री कर दी, लेकिन मैं जब जेल गया तो 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दी. 30 साल से शुगर का मरीज हूं. 10 साल से रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. 350 तक शुगर पहुंच गया था. ज्यादा दिन तक शुगर रह जाए तो लीवर किडनी खराब हो जाता है. इन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की लेकिन मैं टूटा नहीं. कमल का बटन दबाया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा.

चांदनी चौक में केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़.
चांदनी चौक में केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़. (दिल्ली कांग्रेस X हैंडल)

ये भी पढ़ें : जेल से निकलने के बाद पहली बार पंजाब में हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, 16 मई को अमृतसर में मेगा रोड शो

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि 25 मई को वोट डालने के लिए जाएंगे. यदि आपने कमल का बटन दबा दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा. यदि कांग्रेस को वोट दिया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब वोट देने जाना तो यह सोच कर जाना कि केजरीवाल को जेल भेजना है कि नहीं भेजना है. उन्होंने कहा कि जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.

रोड शो के दौरान युवती से हाथ मिलाते कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल.
रोड शो के दौरान युवती से हाथ मिलाते कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल. (दिल्ली कांग्रेस X हैंडल)
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 18 मई को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभा, तैयारियां जोरों पर

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मुझे जेल नहीं भेजना चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन को जिताएं. जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहां पर हाथ के पंजे और जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं वहां झाड़ू का बटन दबाएं. वोट डालने से पहले सोच लेना मुझे जेल भेजना है या नहीं. मैंने लोगों के लिए काम किया, इसलिए मुझे जेल में डाला गया.

अशोक विहार में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे जेल में डाल दिया. अंदर आप लोगों की बहुत याद आई. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. मुझे पता है आप लोग भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. दोस्तों मैं बहुत छोटा आदमी हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे जेल में क्यों डाल दिया गया. मेरा कसूर क्या है. मेरा कसूर बस इतना है कि आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बनाए, बच्चों का भविष्य बनाया, दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री दी, लोगों के फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोला.

उन्होंने कहा कि मैंने लोगों के लिए दवाइयां फ्री कर दी, लेकिन मैं जब जेल गया तो 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दी. 30 साल से शुगर का मरीज हूं. 10 साल से रोज इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. 350 तक शुगर पहुंच गया था. ज्यादा दिन तक शुगर रह जाए तो लीवर किडनी खराब हो जाता है. इन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की लेकिन मैं टूटा नहीं. कमल का बटन दबाया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा.

चांदनी चौक में केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़.
चांदनी चौक में केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़. (दिल्ली कांग्रेस X हैंडल)

ये भी पढ़ें : जेल से निकलने के बाद पहली बार पंजाब में हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, 16 मई को अमृतसर में मेगा रोड शो

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि 25 मई को वोट डालने के लिए जाएंगे. यदि आपने कमल का बटन दबा दिया तो मुझे जेल जाना पड़ेगा. यदि कांग्रेस को वोट दिया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब वोट देने जाना तो यह सोच कर जाना कि केजरीवाल को जेल भेजना है कि नहीं भेजना है. उन्होंने कहा कि जो करे केजरीवाल को प्यार वो करे मोदी को इनकार.

रोड शो के दौरान युवती से हाथ मिलाते कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल.
रोड शो के दौरान युवती से हाथ मिलाते कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल. (दिल्ली कांग्रेस X हैंडल)
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 18 मई को पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभा, तैयारियां जोरों पर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.