नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के पार्षदों के साथ बैठक की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी को मुझे जेल में डालना उल्टा पड़ गया. आप लोगों ने मिसाल पेश की. पूरे देश में चर्चा है. हमारे नेताओं के ऊपर पूरे देश मे गर्व है. भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि जब जब धर्म कमजोर होगा, अधर्म बढ़ेगा. तब तब मैं प्रकट होऊंगा. परिस्थितियों के अनुसार भी भगवान प्रकट होते हैं. तीन माह में परिस्थितियां बदली हैं.'
उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह जमानत दी वह भगवान का चमत्कार है. भाजपा ने जेल में केजरीवाल को तोड़ने की बहुत कोशिश की. 15 दिन तक इन्सुलिन नहीं दी. कई तरीके से बेइज्जती की. बार बार इन्सुलिन की मांग करता था. दिल्ली के लोगों को ने आवाज उठाई तो इन्सुलिन दी गई. मुझे अपने साथी नेताओं से जाली के पीछे से मिलवाया. 2 सीसीटीवी कैमरे से 13 लोगों की टीम, पीएम मोदी निगरानी करते थे. ये देखना चाहते थे कि केजरीवाल टूटा की नहीं. कोई खुंदक निकाल रहब थे. लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. इन्हें हमारे अच्छे काम से डर लगता है. हमारे काम की वजह से लोग हमें प्यार करते हैं. काम नहीं छोड़ना, काम करते रहना.'
केजरीवाल ने यह भी कहा, 'मुझे पिछले कुछ दिन से इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के फोन आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र झारखंड समेत अन्य राज्यों से फोन आ रहे हैं. जितना मुझसे हो सकेगा मैं चुनाव प्रचार करुंगा. मैं सभी जगह चुनाव प्रचार के लिए जाऊंगा. 2 तारीख को मैं फिर से जेल जाऊंगा और आप लोगों ने मेहनत की और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 5 जून को जेल से बाहर आ जाऊंगा.'
ये भी पढ़ेंः अगर आप 25 मई को AAP को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा, रोड शो में बोले केजरीवाल
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली के विधायकों के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री से अपनी बातें रखी. इस दौरान कई विधायक भावुक भी हो गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि जब वह जेल में थे तो उनके विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ने का प्रयास किया, जिससे कि दिल्ली में सरकार गिरा सकें और आम आदमी पार्टी को खत्म कर सकें. लेकिन विधायक टूटे नहीं. एकजुट रहकर दिल्ली में सरकार चलते रहे. इससे आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों का धन्यवाद दिया साथ ही यह भी कहा कि आगे और मजबूती के साथ रहना है और काम करना है.
ये भी पढ़ेंः 'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो