नई दिल्ली: जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काम को लेकर एक्शन मोड में हैं. एक तरफ विधानसभा का सत्र चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन केजरीवाल ने सड़क का निरीक्षण किया और टूटी सड़कों को जल्द बनवाने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी को कहा. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के विवाद पर भी भाजपा को घेरा.
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने न सिर्फ मुख्यमंत्री आतिशी के साथ सड़कों का निरीक्षण किया, बल्कि स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. लोगों ने केजरीवाल को बताया कि करीब 8 माह से सड़क टूटी हुई है. काम रुका हुआ है. इसके साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि उनके बुजुर्ग माता-पिता की वृद्धा पेंशन भी रुकी हुई है. केजरीवाल ने जल्द सड़क बनवाने और वृद्धा पेंशन दिलाने की बात कही.
BJP की नीयत में खोट नजर आ रहा है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
MCD की बैठक बुलाने का अधिकार केवल और केवल मेयर को है। LG साहब और कमिश्नर भी बैठक नहीं बुला सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता भी मेयर कर सकते हैं। कल को लोकसभा की अध्यक्षता भी ये लोग गृह सचिव से करवा देंगे।
इसके साथ ही, सदन की बैठक बुलाने के दौरान… pic.twitter.com/wJedxqXfLW
अब मैं आ गया हूं, सभी काम जल्द पूरे कराए जाएंगे💯
— AAP (@AamAadmiParty) September 27, 2024
पूरी दिल्ली में PWD की जितनी भी सड़कें हैं, उनका 3-4 दिनों में Assessment कराएंगे। हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर उतारेंगे, और जो भी सड़कें टूटी हुई हैं, उन्हें युद्धस्तर पर ठीक कराएंगे।
मैं जेल चला गया था, जिस… pic.twitter.com/2NwvGsXPz5
मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि कल मैं मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़कों का निरीक्षण किया था. आज एक और विधानसभा की सड़कों का निरीक्षण किया. चंद्रावल वाटर लाइन डली है, जिसकी वजह से सड़क टूट गई है. मैंने मुख्यमंत्री से सड़कों को जल्द बनवाने की अपील की है. मैं जेल चला गया था जिसके बाद इन लोगों (भाजपा) ने काम रोक दिया था. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं अब वापस आ गया हूं दिल्ली के जितने भी रुके हुए काम है उन्हें पूरा करूंगा.'' केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में जो भी सड़के पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है उन सभी सड़कों का पीडब्ल्यूडी से असेसमेंट करवाकर 3 से 4 माह में युद्ध स्तर पर ठीक करेंगे.
असंवैधानिक तरीके से स्टैंडिंग कमेटी चुनाव कराने का लगाया आरोप: एमसीडी के कानून में लिखा है कि सदन बुलाने का अधिकार सिर्फ नगर निगम के मेयर को होता है. कमिश्नर नहीं बुला सकते. ये कैसे हो सकता है कि अधिकारी सदन की अध्यक्षता करेंगे. कानून में लिखा है कि जब भी सदन बुलाया जाएगा उसमें 72 घंटे का समय दिया जाएगा, जिससे यदि कोई काउंसलर बाहर चला गया है तो वह सदन में पहुंचे. उनकी नियत में खोट नजर आ रहा है जिसकी वजह से रातों-रात स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराने में लगे हुए हैं. मेयर ने कमिश्नर को पत्र लिखा है. पत्र में मेयर ने आज होने वाले चुनाव को असंवैधानिक घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: