नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरे विधायक को गिरफ्तार करने और मुझ पर हमला करने से क्या दिल्ली के बिजनेसमैन और नागरिक सुरक्षित हो जाएंगे. दिल्ली में बढ़ते अपराध से लोग दहशत में है कि कब किसके साथ क्या हो जाए. यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर राजनीति होनी चाहिए, लेकिन स्थिति खराब होती जा रही है और दिल्ली में सड़कों पर गोलियां चलने लगी हैं. ऐसा लगता है कि गैंगस्टर ने दिल्ली के ऊपर कब्जा कर लिया है तो मुझे चुप नहीं रहा गया तब मैंनें दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने शुरू किया.
दिल्ली में डर के माहौल में जी रहे बिजनेसमैन :नागलोई में दुकान के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने धुआंधार गोलियां चलाई. मैं पीड़ित दुकानदार से मिलने नांगलोई गया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुझे रास्ते में रोक दिया. दिल्ली में आज बिजनेसमैन डर के माहौल में जी रहा है. अगर बिजनेसमैन फिरौती नहीं देते हैं तो उनकी दुकान के बाहर गोलियां चलाई जाती हैं उन्हें धमकी दी जाती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैं पंचशील एनक्लेव गया. यह पॉश इलाका माना जाता है. यहां 64 साल के 1 बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. दिल्ली में बहुत सारे बुजुर्ग ऐसे हैं जो अकेले रहते हैं. दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
अमित शाह जी अगर हिम्मत है तो...
— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024
👉 दिल्ली के गैंगस्टरों और गुंडों को गिरफ्तार करके दिखाइये
👉 महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों को गिरफ्तार करके दिखाइये
👉 मुझपर हमला कराकर और मेरे MLA को गिरफ्तार करके क्या दिल्ली के लोग सुरक्षित हो जायेंगे?@ArvindKejriwal… pic.twitter.com/clrncIFSWv
आज तिलक नगर जाएंगे अरविंद केजरीवाल : केजरीवाल ने कहा कि आज मैं तिलक नगर जाऊंगा जहां पर दो दुकानदारों को शूटआउट किया गया. मुझे उम्मीद थी कि मैं अपराध के मुद्दे को उठाऊंगा तो गृह मंत्री अमित शाह कुछ करेंगे. दिल्ली में बिजली पानी सड़क आदि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास है लेकिन दिल्ली की सुरक्षा कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री के अधीन आती है. मुझे उम्मीद थी कि अमित शाह बोलेंगे कि पुलिस कार्रवाई करें और अपराधों के लेकिन इसके बजाय मुझ पर हमला करवाया जा रहा है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल पदयात्रा के दौरान मुझ पर लिक्विड फेंका गया. हालांकि वह नुकसानदायक नहीं था लेकिन वह नुकसानदायक भी हो सकता था.
पुलिस ने आप विधायक को किया गिरफ्तार: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल हमारे एक विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे विधायक का अपराध यह था कि वह इस तरीके के गैंगस्टर का विक्टम था. उसके पास फिरौती के लिए अलग-अलग गैंगस्टर की कॉल आ रही थी. आज से 2 साल पहले कई गैंगस्टर की उस विधायक के पास कॉल आई और विधायक ने इसकी पुलिस शिकायत भी दी थी कि फिरौती न देने पर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. कपिल सांगवान चाहता था कि विधायक उसके लिए उगाही करे. कपिल सांगवान पर कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस ने कल नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया. कल हमारे ऊपर हमला कराया गया.
दिल्ली में अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं गृह मंत्री : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल नरेश बालियान की गिरफ्तारी से गृह मंत्री अमित शाह ने यह संदेश दिया है कि अगर तुमने कंप्लेंट करने की कोशिश की तो तुम्हारे ऊपर हमला कराया जा सकता है और गिरफ्तार भी कराया जा सकता है. गैंगस्टर को अमित शाह ने या संदेश दिया कि मैं तुम्हें बचाने के लिए हूं. गैंगस्टर के खिलाफ कंप्लेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाएं अमित शाह : केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि अगर हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाएं. दिल्ली के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कराएं. मेरे ऊपर हमला करने या हमारे विधायक को गिरफ्तार करने से क्या दिल्ली के बिजनेसमैन और नागरिक सुरक्षित हो जाएंगे. दिल्ली की जनता अमित शाह से ठोस कदम की उम्मीद करती है.
ये भी पढ़ें :