ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के इस करीबी को सुक्खू सरकार में मिला कैबिनेट रैंक - Kehar singh Kachi got Cabinet Rank - KEHAR SINGH KACHI GOT CABINET RANK

Kehar singh Kachi got Cabinet Rank: केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक से नवाजा गया है. वर्तमान में वन निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी हैं.

Priyanka Gandi and Kehar singh Kachi
प्रियंका गांधी और केहर सिंह खाची (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 10:57 PM IST

शिमला: हिमाचल में चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक से नवाजा गया है. वर्तमान में वन निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी हैं.

Kehar singh Kachi got Cabinet Rank
सुक्खू सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के आदेश (ETV Bharat)

खाची को एक साल पहले ही वन निगम का वाइस चेयरमैन बनाया गया था. मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी वन डॉ. अमनदीप गर्ग ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. केहर सिंह खाची ठियोग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता केहर सिंह खाची प्रियंका गांधी वाड्रा के काफी करीबी माने जाते हैं. इसी करीबी की वजह से उन्हें कैबिनेट रैंक का तोहफा मिला है. केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक से नवाजे जाने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.

बता दें कि केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक मिलने से शिमला जिले से सुक्खू सरकार में अब आधा दर्जन नेता कैबिनेट रैंक वाले हो गए हैं. जिले से विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर मंत्री हैं. वहीं, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा मुख्य संसदीय सचिव हैं. रामपुर से विधायक नंद लाल को सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष के साथ कैबिनेट रैंक हासिल है. इसके अलावा नरेश चौहान मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार हैं जो शिमला जिले के ही रहने वाले हैं. उन्हें भी कैबिनेट रैंक हासिल है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को फिर प्रतिनिधित्व, JP नड्डा मोदी 3.0 में शामिल, दूसरी बार केंद्र सरकार में बने मंत्री

ये भी पढे़ं: हिमाचल की छात्र राजनीति से निकले थे नड्डा, जानें HPU से लेकर मोदी के मंत्री बनने तक का सफर

शिमला: हिमाचल में चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के पांच दिन बाद केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक से नवाजा गया है. वर्तमान में वन निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी हैं.

Kehar singh Kachi got Cabinet Rank
सुक्खू सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के आदेश (ETV Bharat)

खाची को एक साल पहले ही वन निगम का वाइस चेयरमैन बनाया गया था. मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी वन डॉ. अमनदीप गर्ग ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. केहर सिंह खाची ठियोग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता केहर सिंह खाची प्रियंका गांधी वाड्रा के काफी करीबी माने जाते हैं. इसी करीबी की वजह से उन्हें कैबिनेट रैंक का तोहफा मिला है. केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक से नवाजे जाने पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है.

बता दें कि केहर सिंह खाची को कैबिनेट रैंक मिलने से शिमला जिले से सुक्खू सरकार में अब आधा दर्जन नेता कैबिनेट रैंक वाले हो गए हैं. जिले से विक्रमादित्य सिंह, अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर मंत्री हैं. वहीं, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा मुख्य संसदीय सचिव हैं. रामपुर से विधायक नंद लाल को सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष के साथ कैबिनेट रैंक हासिल है. इसके अलावा नरेश चौहान मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार हैं जो शिमला जिले के ही रहने वाले हैं. उन्हें भी कैबिनेट रैंक हासिल है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को फिर प्रतिनिधित्व, JP नड्डा मोदी 3.0 में शामिल, दूसरी बार केंद्र सरकार में बने मंत्री

ये भी पढे़ं: हिमाचल की छात्र राजनीति से निकले थे नड्डा, जानें HPU से लेकर मोदी के मंत्री बनने तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.