कानपुर: अगर आप अपना मकान बनाने की इच्छा रखते हैं और पसंद का प्लॉट लेना चाह रहे हैं, तो कानपुर में KDA यह मौका आपको दे रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी दो अहम योजनाओं, न्यू कानपुर सिटी व ऐरो सिटी के लिए सर्वे कराना शुरू कर दिया है. न्यू कानपुर सिटी के लिए अभी जो लेआउट अफसरों ने बनाया है, उसमें 1750 प्लॉट होंगे, जिसमें 250 आवासीय तौर पर होंगे. यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि डिमांड के अनुरूप इसमें बदलाव होगा. इसी योजना में पहली बार केडीए की ओर से शॉपिंग मॉल व अंतरराष्ट्रीय स्तर का कंवेंशन सेंटर भी आएगा. यही नहीं, चकेरी स्थित ऐरो सिटी योजना में भी आवेदकों को 250 से अधिक प्लॉट दिए जाएंगे. प्राधिकरण के आला अफसरों का कहना है, नए साल यानी 2025 में केडीए की ओर से उक्त दोनों ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. जिससे अपना पसंदीदा प्लाट खरीदने वालों का सपना हकीकत में बदल सके.
क्या होता है एंड डिमांड सर्वे, क्यों पड़ी जरूरत: केडीए के सचिव अभय पांडेय ने बताया कि शहर में सिंहपुर से लेकर बिठूर के आसपास न्यू कानपुर सिटी योजना व चकेरी स्थित ऐरो सिटी योजना में केवल एक प्रकार के ही प्लाट लेआउट में न दिखें, इसके लिए एंड डिमांड सर्वे कराया जा रहा है. अब जैसी जरूरतें प्लॉट को लेकर सामने आएंगी, वैसा ही लेआउट तैयार कराया जाएगा. इसके लिए बहुत जल्द प्राधिकरण के अफसर कानपुर समेत अन्य शहरों के उन सभी लोगों से सीधा संवाद करेंगे, जो अधिक से अधिक जमीनों की खरीदारी करते हैं. इसके अलावा रियल एस्टेट के कई बड़े समूहों को भी एंड डिमांड सर्वे के लिए आमंत्रित किया गया है. जैसे ही सभी के सुझाव सामने आ जाएंगे, उसके बाद लेआउट फाइनल कर दिया जाएगा.
योजनाओं से जुड़े इन आंकड़ों को जानिए
- न्यू कानपुर सिटी योजना का कुल क्षेत्रफल: 153 हेक्टेयर
- ऐरो सिटी योजना का कुल क्षेत्रफल: 1200 एकड़
- न्यू कानपुर सिटी योजना में कुल प्लाटों की संख्या: 1750
- ऐरो सिटी योजना में कुल प्लाटों संख्या: 250 से अधिक
दोनों योजनाओं का लेआउट तैयार होने के बाद प्लॉट का साइज और कीमत निर्धारित की जाएगी. केडीए की कोशिश है कि आवंटियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें. इसके लिए कवायद शुरू की गई है. अगले तीन से 4 महीने में केडीए प्लॉट के लिए आवेदन लेना शुरू कर सकता है.