ETV Bharat / state

कानपुर को KDA का तोहफा; नए साल पर शुरू होगा चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल - KANPUR DEVELOPMENT AUTHORITY

इसी हफ्ते केडीए के साथ देश के नामचीन होटल समूह संचालकों की बैठक, संचालन का जिम्मा सौंपने पर निर्णय.

कानपुर को 4 स्टार होटल और मॉल की सौगात.
कानपुर को 4 स्टार होटल और मॉल की सौगात. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:53 PM IST

कानपुर: शहर की खूबसूरती में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने चार चांद लगा दिया है. शहर की 60 लाख की आबादी को दो बड़े तोहफे भेंट किए गए हैं. इसमें गंगा बैराज के समीप बना चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स की सुविधा है. पूरी तैयारी है कि नए साल पर इसका संचालन शुरू हो जाए. फिलहाल नामचीन होटल समूहों को इसके संचालन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. बहुत जल्द उनके साथ मीटिंग भी तय है. बता दें कि इसका निर्माण करीब दो साल में पूरा हुआ है. होटल 10 तो मॉल 8 मंजिला है.

कानपुर को 4 स्टार होटल और मॉल की सौगात. (Video Credit; ETV Bharat)

नामचीन होटल समूह को मिल सकता जिम्मा: केडीए सचिव अभय पांडेय ने ने बताया कि चार सितारा होटल व शॉपिंग माल कम कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए ताज समेत देश के कई अन्य नामचीन होटल समूह संचालकों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. सभी के साथ इसी हफ्ते आनलाइन मीटिंग भी तय है. जिसमें दोनों भवनों के संचालन को लेकर सारी बातें फाइनल हो जाएंगी. आने वाले नए साल में होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स का संचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है. जिस गंगा बैराज मार्ग के समीप दोनों भवन बने हैं, उनके ठीक बगल सिग्नेचर ग्रीन्स सोसाइटी है और लखनऊ, उन्नाव, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग रोड भी है. दोनों भवनों के अंदर ही 200 वाहनों की पार्किंग भी हो सकती है.

जानिए चार सितारा होटल की विशेषताएं

  • चार कांफ्रेंस हॉल होंगे, एक बैंक्वेट हाल, तीन मिनी पार्टी हाल होंगे.
  • चौथे तल पर सर्विस फ्लोर की सुविधा होगी.
  • दूसरे तल पर 200 वाहनों की पार्किंग सुविधा होगी.
  • होटल का कुल प्लॉट एरिया 4500 वर्गमीटर है, जबकि कुल क्षेत्रफल 2,50,000 वर्गफीट (23200 वर्गमीटर) है.
  • होटल में कुल छह लिफ्ट्स होंगी.
  • रैम्प, स्टेयरकेस व एट्रियम पर रेलिंग होगी.
  • होटल के अंदर वीडीएफ फ्लोरिंग होगी.

शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स की विशेषताएं

  • कुल प्लॉट एरिया 6500 वर्गमीटर है, जबकि बिल्ट अप एरिया 40000 वर्गमीटर (4,25,000 वर्गफीट) है.
  • 90 आफिसेस रूम (300-950 वर्गफीट वाले) की सुविधा (चौथे से छठवें तल पर).
  • सातवें तल पर फूड कोर्ट की सुविधा.
  • 50 व्यक्तियों की क्षमता वाले चार मल्टीप्लेक्स होंगे (सभी टैरेस पर).
  • 200 लोगों की पार्किंग की सुविधा (वीडीएफ फ्लोरिंग के साथ).
  • शॉपिंग मॉल में 10 लिफ्ट्स की सुविधाएं, दो एस्केलेटर्स होंगे.
  • 1000 वर्गफीट वाले 11 हॉल होंगे.
  • रैम्प व स्टेयरकेस पर रेलिंग की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें : अंग्रेजों ने जिस पुल को 17 लाख में बनाया, उसे 150 साल बाद तोड़ने में लगेंगे 30 करोड़

कानपुर: शहर की खूबसूरती में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने चार चांद लगा दिया है. शहर की 60 लाख की आबादी को दो बड़े तोहफे भेंट किए गए हैं. इसमें गंगा बैराज के समीप बना चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स की सुविधा है. पूरी तैयारी है कि नए साल पर इसका संचालन शुरू हो जाए. फिलहाल नामचीन होटल समूहों को इसके संचालन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. बहुत जल्द उनके साथ मीटिंग भी तय है. बता दें कि इसका निर्माण करीब दो साल में पूरा हुआ है. होटल 10 तो मॉल 8 मंजिला है.

कानपुर को 4 स्टार होटल और मॉल की सौगात. (Video Credit; ETV Bharat)

नामचीन होटल समूह को मिल सकता जिम्मा: केडीए सचिव अभय पांडेय ने ने बताया कि चार सितारा होटल व शॉपिंग माल कम कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए ताज समेत देश के कई अन्य नामचीन होटल समूह संचालकों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. सभी के साथ इसी हफ्ते आनलाइन मीटिंग भी तय है. जिसमें दोनों भवनों के संचालन को लेकर सारी बातें फाइनल हो जाएंगी. आने वाले नए साल में होटल और शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स का संचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है. जिस गंगा बैराज मार्ग के समीप दोनों भवन बने हैं, उनके ठीक बगल सिग्नेचर ग्रीन्स सोसाइटी है और लखनऊ, उन्नाव, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग रोड भी है. दोनों भवनों के अंदर ही 200 वाहनों की पार्किंग भी हो सकती है.

जानिए चार सितारा होटल की विशेषताएं

  • चार कांफ्रेंस हॉल होंगे, एक बैंक्वेट हाल, तीन मिनी पार्टी हाल होंगे.
  • चौथे तल पर सर्विस फ्लोर की सुविधा होगी.
  • दूसरे तल पर 200 वाहनों की पार्किंग सुविधा होगी.
  • होटल का कुल प्लॉट एरिया 4500 वर्गमीटर है, जबकि कुल क्षेत्रफल 2,50,000 वर्गफीट (23200 वर्गमीटर) है.
  • होटल में कुल छह लिफ्ट्स होंगी.
  • रैम्प, स्टेयरकेस व एट्रियम पर रेलिंग होगी.
  • होटल के अंदर वीडीएफ फ्लोरिंग होगी.

शॉपिंग मॉल कम कॉम्प्लेक्स की विशेषताएं

  • कुल प्लॉट एरिया 6500 वर्गमीटर है, जबकि बिल्ट अप एरिया 40000 वर्गमीटर (4,25,000 वर्गफीट) है.
  • 90 आफिसेस रूम (300-950 वर्गफीट वाले) की सुविधा (चौथे से छठवें तल पर).
  • सातवें तल पर फूड कोर्ट की सुविधा.
  • 50 व्यक्तियों की क्षमता वाले चार मल्टीप्लेक्स होंगे (सभी टैरेस पर).
  • 200 लोगों की पार्किंग की सुविधा (वीडीएफ फ्लोरिंग के साथ).
  • शॉपिंग मॉल में 10 लिफ्ट्स की सुविधाएं, दो एस्केलेटर्स होंगे.
  • 1000 वर्गफीट वाले 11 हॉल होंगे.
  • रैम्प व स्टेयरकेस पर रेलिंग की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें : अंग्रेजों ने जिस पुल को 17 लाख में बनाया, उसे 150 साल बाद तोड़ने में लगेंगे 30 करोड़

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.