कवर्धा: कबीरधाम जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. फिर एक सड़क हादसे में तीन स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई हैं.
बाइक और स्कूटी की टक्कर: घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कैलाश नगर से जेवड़न कला जाने वाले रोड की है. सुबह 10 बजे स्वामी करपात्री जी स्कूल के 2 छात्र और सरस्वती शिशु मंदिर का एक छात्र बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे. छात्रों की बाइक काफी स्पीड चल रही थी. इसी दौरान सामने से स्कूटी सवार महिला से टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में महिला को कुछ नहीं हुआ लेकिन बाइक सवार तीनों छात्रों को काफी चोट लगी. एक छात्र की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
एक्सीडेंट में घायल छात्र: विनायक सोनी सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र, फिमेश मेरावी. स्वामी करपात्री स्कूल के 9वीं का छात्र, शिव नारायण सिंह राजपूत स्वामी करपात्री स्कूल के 9 वीं का छात्र है. शिव नारायण की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने डायल 112 को फोन किया. जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया. इलाज जारी है.
जागरुकता के बाद भी अमल नहीं: कवर्धा यातायात पुलिस ने हाल ही में 15 दिन तक यातायात नियमों को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया. इस जागरूकता का उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है. लेकिन लोगों में जागरूकता कहीं नजर नही आ रही, बल्कि अब भी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.