कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र की है. यहां एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत चिल्फी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.
उपसरपंच पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप: चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि 22 सितंबर को पीड़ित नाबालिग अपने परिवार वालों के साथ थाना आई. परिजनों ने बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में बताया. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के उपसरपंच ने उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. परिजनों और लड़की ने बताया कि वह जब डेम में नहा रही थी इस दौरान उपसरपंच वहां पहुंचा और उससे छेड़छाड़ करने लगा. नाबालिग रोते बिलखते घर पहुंची और माता पिता को घटना के बारे में बताया.
चिल्फी पुलिस ने आरोपी उपसरपंच को किया गिरफ्तार, भेजा जेल: इस घटना के बाद परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लखित शिकायत दर्ज कराई. चिल्फी थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपी उप सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उपसरपंच पर धारा 74,79 बीएनएस 08 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी उपसरपंच को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.