ETV Bharat / state

कवर्धा पुलिस ने पकड़ा 5 करोड़ का गांजा, अनाज के साथ 334 किलो गांजा तस्करी - कवर्धा गांजा तस्करी

Kawardha Ganja Taskari कवर्धा की चिल्फी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. 334 किलो गांजा के साथ तस्कर पकड़ा है.

Kawardha Ganja Taskari
कवर्धा गांजा तस्करी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 8:36 AM IST

कवर्धा गांजा तस्करी

कवर्धा: चिल्फी पुलिस ने 70 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है. आरोपी ट्रक में आनाज के साथ 334 किलो गांजा लेकर जा रहा था. गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की है. तीन दिन में गांजा तस्करी पर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

अनाज की बोरियों के बीच गांजा की तस्करी: सोमवार को चिल्फी थाना क्षेत्र के एमपी- सीजी बॉर्डर पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चेकपोस्ट में UP 82 T 1127 ट्रक रोका गया. गाड़ी में ज्वार, तिवर दाल का छिल्का भरा हुआ था. ड्राइवर से पूछताछ में आरोपी ने ओडिशा के बरहमपुर से माल लेकर उत्तर प्रदेश के इटावा ले जाना बताया. पुलिस को ड्राइवर की गतिविधि संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब ट्रक में भरे माल के चेकिंग की तो अनाज के बीच बोरो में गांजा भरा मिला. 13 बोरियों में गांजा भरा हुआ था.

चिल्फी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रक में अनाज के बीच 334 किलो गांजा जब्त किया गया है. बाजारी कीमत 50 लाख रुपये हैं. डेस्टीनेशन प्राइस साढ़े 4 से 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. तीन दिन में चिल्फी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. -अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक

गांजा तस्करी के बाद ड्राइवर को मिलने वाले थे 1 लाख रुपये: पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ड्राइवर ने बताया कि अनाज लेने के बाद उसने गांजा की बोरिया गाड़ी में लोड की. गांजा की तस्करी के एवज में उसे 1 लाख रुपये देने की डील हुई थी. फिलहाल पुलिस ने 334 किलो गांजा जब्त कर लिया है. आरोपी शमीम पर गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. ट्रक भी जब्त कर लिया है. आरोपी के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल कर मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

कोरबा में एक्शन मोड में एसपी, भारी मात्रा में नशीली दवा और गांजा से साथ तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ के गांजा के साथ स्मगलर गिरफ्तार
बेमेतरा में 2 करोड़ से अधिक का अवैध गांजा जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा गांजा तस्करी

कवर्धा: चिल्फी पुलिस ने 70 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है. आरोपी ट्रक में आनाज के साथ 334 किलो गांजा लेकर जा रहा था. गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की है. तीन दिन में गांजा तस्करी पर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

अनाज की बोरियों के बीच गांजा की तस्करी: सोमवार को चिल्फी थाना क्षेत्र के एमपी- सीजी बॉर्डर पर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान चेकपोस्ट में UP 82 T 1127 ट्रक रोका गया. गाड़ी में ज्वार, तिवर दाल का छिल्का भरा हुआ था. ड्राइवर से पूछताछ में आरोपी ने ओडिशा के बरहमपुर से माल लेकर उत्तर प्रदेश के इटावा ले जाना बताया. पुलिस को ड्राइवर की गतिविधि संदिग्ध लगी. पुलिस ने जब ट्रक में भरे माल के चेकिंग की तो अनाज के बीच बोरो में गांजा भरा मिला. 13 बोरियों में गांजा भरा हुआ था.

चिल्फी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ट्रक में अनाज के बीच 334 किलो गांजा जब्त किया गया है. बाजारी कीमत 50 लाख रुपये हैं. डेस्टीनेशन प्राइस साढ़े 4 से 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. तीन दिन में चिल्फी पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है. -अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक

गांजा तस्करी के बाद ड्राइवर को मिलने वाले थे 1 लाख रुपये: पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. ड्राइवर ने बताया कि अनाज लेने के बाद उसने गांजा की बोरिया गाड़ी में लोड की. गांजा की तस्करी के एवज में उसे 1 लाख रुपये देने की डील हुई थी. फिलहाल पुलिस ने 334 किलो गांजा जब्त कर लिया है. आरोपी शमीम पर गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. ट्रक भी जब्त कर लिया है. आरोपी के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल कर मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

कोरबा में एक्शन मोड में एसपी, भारी मात्रा में नशीली दवा और गांजा से साथ तस्कर गिरफ्तार
कवर्धा में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ के गांजा के साथ स्मगलर गिरफ्तार
बेमेतरा में 2 करोड़ से अधिक का अवैध गांजा जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Feb 21, 2024, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.