ETV Bharat / state

लोहारीडीह हत्याकांड पर गरमाई सियासत, भूपेश बघेल के आरोपों पर विजय शर्मा ने दिया ये जवाब

लोहारीडीह केस में शिवप्रसाद की हत्या की पुष्टि के बाद एक बार फिर सियासत गर्मा गई है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 42 minutes ago

Politics on KAWARDHA ARSON CASE
लोहारीडीह हत्याकांड और राजनीति (ETV Bharat)

रायपुर : कबीरधाम जिले के लोहारीडीह आगजनी मामले में शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरु की हत्या की पुष्टि मध्यप्रदेश पुलिस ने किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें उपसरपंच रघुनाथ साहू का बेटा भी शामिल है. दरअसल लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद की लाश 15 सितंबर को मध्यप्रदेश के जंगल में पेड़ पर लटकी मिली थी. जिसके बाद उसकी हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी. इस आगजनी में रघुनाथ की भी जिंदा जलकर मौत हो गई थी. अब उसी रघुनाथ साहू के बेटे समेत 4 लोगों को शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस खुलासे के बाद लोहारीडीह मामले पर राजनीति गरमा गई है.

भूपेश बघेल ने रखी ये मांग : भूपेश बघेल ने शिवप्रसाद की हत्या का खुलासा होने पर कहा है कि पहले इसे आत्महत्या करार दे रहे थे. वहां हमारे साथियों ने लड़ाई लड़ी, तब वहां हत्या की कार्रवाई हुई और हत्यारे पकड़े गए. हत्यारे की शिनाख्त पर 167 लोगों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी चल रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. जो रघुनाथ साहू के हत्यारे हैं, निश्चित ही उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जो निरअपराध हैं, जो पोस्टमार्टम कराने गए हैं, वो कैसे अपराधी हो सकता है.

लोहारीडीह हत्याकांड पर राजनीतिक पारा हाई (ETV Bharat)

पिछली सभी कार्रवाई के दौरान वहां के एसपी और क्षेत्रीय विधायक, जो गृहमंत्री हैं, इनकी देखरेख में पुलिस की सारी गतिविधियां हो रही थी. इसके लिए जिम्मेदार यही दो व्यक्ति हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए. : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

विजय शर्मा का पलटवार: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है कि "लोहारडीह में हुई पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. अब भूपेश बघेल को इस पर राजनीति करनी थी, इसलिए वो वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, तत्कालीन एसपी का बयान पोस्ट कर रहे हैं. भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने गांव में विवाद बढ़ाया. मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि जिस तरह से वो एक बच्चे का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.''

मैं भूपेश बघेल से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि उन्हें नाबालिग बच्चों के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो ये बिल्कुल गलत है. ये भी अपराध की श्रेणी में आता है, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. : विजय शर्मा, गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश पुलिस के खुलासे के बाद गरमाई राजनीति : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर प्रदेश में खूब राजनीति हुई. लेकिन अब मध्यप्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरु ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे दिनेश साहू, भांजे रोमन साहू, टेकचन्द पटेल और राखीलाल हिरवानी को एमपी की बालाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लोहारीडीह केस में नया मोड़, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
कवर्धा लोहारीडीह कांड में खुलासा, शिवप्रसाद साहू की हुई थी हत्या, आरोपी MP से गिरफ्तार
लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती

रायपुर : कबीरधाम जिले के लोहारीडीह आगजनी मामले में शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरु की हत्या की पुष्टि मध्यप्रदेश पुलिस ने किया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें उपसरपंच रघुनाथ साहू का बेटा भी शामिल है. दरअसल लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद की लाश 15 सितंबर को मध्यप्रदेश के जंगल में पेड़ पर लटकी मिली थी. जिसके बाद उसकी हत्या की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी. इस आगजनी में रघुनाथ की भी जिंदा जलकर मौत हो गई थी. अब उसी रघुनाथ साहू के बेटे समेत 4 लोगों को शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस खुलासे के बाद लोहारीडीह मामले पर राजनीति गरमा गई है.

भूपेश बघेल ने रखी ये मांग : भूपेश बघेल ने शिवप्रसाद की हत्या का खुलासा होने पर कहा है कि पहले इसे आत्महत्या करार दे रहे थे. वहां हमारे साथियों ने लड़ाई लड़ी, तब वहां हत्या की कार्रवाई हुई और हत्यारे पकड़े गए. हत्यारे की शिनाख्त पर 167 लोगों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी चल रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. जो रघुनाथ साहू के हत्यारे हैं, निश्चित ही उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जो निरअपराध हैं, जो पोस्टमार्टम कराने गए हैं, वो कैसे अपराधी हो सकता है.

लोहारीडीह हत्याकांड पर राजनीतिक पारा हाई (ETV Bharat)

पिछली सभी कार्रवाई के दौरान वहां के एसपी और क्षेत्रीय विधायक, जो गृहमंत्री हैं, इनकी देखरेख में पुलिस की सारी गतिविधियां हो रही थी. इसके लिए जिम्मेदार यही दो व्यक्ति हैं. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए. : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

विजय शर्मा का पलटवार: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है कि "लोहारडीह में हुई पहली हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. अब भूपेश बघेल को इस पर राजनीति करनी थी, इसलिए वो वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, तत्कालीन एसपी का बयान पोस्ट कर रहे हैं. भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने गांव में विवाद बढ़ाया. मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि जिस तरह से वो एक बच्चे का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.''

मैं भूपेश बघेल से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि उन्हें नाबालिग बच्चों के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर वो ऐसा करते हैं तो ये बिल्कुल गलत है. ये भी अपराध की श्रेणी में आता है, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए. : विजय शर्मा, गृहमंत्री और डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश पुलिस के खुलासे के बाद गरमाई राजनीति : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारीडीह अग्निकांड पर प्रदेश में खूब राजनीति हुई. लेकिन अब मध्यप्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरु ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी. शिवप्रसाद की हत्या के आरोप में मृतक रघुनाथ साहू के बेटे दिनेश साहू, भांजे रोमन साहू, टेकचन्द पटेल और राखीलाल हिरवानी को एमपी की बालाघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लोहारीडीह केस में नया मोड़, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
कवर्धा लोहारीडीह कांड में खुलासा, शिवप्रसाद साहू की हुई थी हत्या, आरोपी MP से गिरफ्तार
लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती
Last Updated : 42 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.