कवर्धा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अंतर्गत प्रदेश भर में 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. हजारों लाखों छात्र छात्राएं एग्जाम दे रहे हैं. इन सब के बीच हम आपको एक ऐसे परीक्षार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए बेहद खास है. दरअसल इस एक अकेली परीक्षार्थी के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
एक छात्रा की एग्जाम के लिए 7 कर्मचारी की ड्यूटी: खास बात यह भी है कि इस एक छात्रा की एग्जाम के लिए काफी मशक्कत की गई है. परीक्षा केंद्र प्रभारी, सहायक केंद्र प्रभारी, चपरासी, सुरक्षाकर्मी समेत 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
कहां है यह परीक्षा केंद्र: कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में यह परीक्षा केंद्र है. इसमें 12 वीं साइंस की एक छात्रा एग्जाम दे रही है. इस छात्रा के लिए शिक्षा विभाग ने नियमित कर्मचारी और स्टाफ कि ड्यूटी लगाई गई है.
पंडरिया ब्लॉक में सरस्वती शिशु मंदिर में एक छात्रा के लिए सेंटर बनाया गया है. छात्रा एम्बीशन प्राइवेट स्कूल की स्टूडेंट है. अच्छे से परीक्षा हो रही है- जेपी बनर्जी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंडरिया
सिंगल परीक्षार्थी के लिए क्यों बनाया अलग सेंटर: 12वीं की परीक्षार्थी सुभीक्षा तिवारी पंडरिया के एम्बीशन प्राइवेट स्कूल में बायोलॉजी की स्टूडेंट है. एमबीशन स्कूल के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में पंडरिया सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल सेंटर मिलता रहा है. इसी सूची के आधार पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एम्बीशन स्कूल की 12वीं क्लास की सुभीक्षा तिवारी को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में सेंटर मिला.
साल 2023-24 में बोर्ड एग्जाम के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले के सभी स्कूलों के बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची मांगी तो डीईओ ऑफिस से स्कूल और उन्हें मिलने वाले सेंटर की जानकारी दे दी गई.
प्राइवेट स्कूल ने निशुल्क दी शिक्षा: सुभीक्षा तिवारी शुरू से ही एम्बीशन स्कूल की छात्रा रही है. 12वीं क्लास में वह अकेली छात्रा थी बावजूद इसके उसने उसी स्कूल में शिक्षा लेने का फैसला लिया. बच्ची को स्कूल से लगाव को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को निशुल्क पूरा साल पढ़ाने का फैसला किया और एग्जाम के लिए बच्ची को तैयार किया.
कब तक चलेगी परीक्षा: बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. यह 21 मार्च तक चलेगी. फिलहाल पेपर हो चुके हैं. अब पांचवां और आखिरी पेपर 21 मार्च को है.